UN: कौन होगा संयुक्त राष्ट्र का नया प्रमुख? महासचिव चुनने की प्रक्रिया शुरू, रेस में चल रहें कई बड़े नाम

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New UN Chief: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का दूसरा कार्यकाल जल्‍द ही समाप्‍त होने वाला है, ऐसे में महासचिव को चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय राजनीति में संयुक्त राष्ट्र महासचिव का पद बेहद अहम होता है. ऐसे में कई बड़े नाम इस पद की रेस में शामिल हैं.

बता दें कि संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से मंगलवार से शुरू हो गई है. ऐसे में मंगलवार को 15 सदस्यों वाली संयुक्त सुरक्षा परिषद और 193 देशों की महासभा के अध्यक्ष ने एक संयुक्त पत्र जारी किया है. जिसमें संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों देशों से अगले महासचिव के लिए नाम मांगे गए हैं.

2016 में चुने गए थे एंटोनियो गुटेरेस महासचिव

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद का उम्मीदवार संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश का होना चाहिए. आमतौर पर यह पद क्षेत्रवार बदलता रहता है. यानी मौजूदा महासचिव एंटोनियो गुटेरेस साल 2016 में चुने गए थे और वे पुर्तगाल यानी पूर्वी यूरोप के उम्मीदवार थे. अब यह पद किसी लैटिन अमेरिकी नेता को दिया जा सकता है. हालांकि कुछ राजनयिक अन्य क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों के नाम दे सकते हैं.

क्या है चुनाव की प्रक्रिया?

आपको बता दें कि नए महासचिव की चुनाव प्रक्रिया कई महीनों तक चलेगी, जिसमें कई राउंड की वोटिंग होगी. इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अगले साल के आखिर में 10वें संयुक्त राष्ट्र महासचिव के चुनाव के लिए 193 सदस्यों वाली महासभा को आधिकारिक तौर पर एक उम्मीदवार के नाम की सिफारिश करेगी. सुरक्षा परिषद एक गुप्त मतदान करेगी, जिसे स्ट्रॉ पोल कहा जाता है.

दरअसल, स्ट्रॉ पोल में हर उम्मीदवार के लिए काउंसिल मेंबर को कुछ विकल्प दिए जाते हैं, जिसमें प्रेरित करना, हतोत्साहित करना या कोई राय नहीं शामिल होता है. आखिर में, सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों- अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, चीन और फ्रांस – को एक उम्मीदवार के नाम पर सहमत होना होगा.

कौन बन सकता है अगला यूएन महासचिव?

मिशेल बैचलेट-चिली:- लैटिन अमेरिकी देश चिली की तरफ से पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैचलेट का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है. बता दें कि चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिस ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि बैचलेट चिली की पहली महिला राष्ट्रपति थीं और वे दक्षिण अमेरिकी देशों के अध्यक्ष पद पर भी रह चुकी हैं. बैचलेट साल 2018-2022 के बीच संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार उच्चायुक्त और उससे पहले यूएन वुमन की कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

रेबेका ग्रिनस्पान-कोस्टा रिका:- वहीं, कोस्टा रिका की तरफ से पूर्व उपराष्ट्रपति रेबेका ग्रिनस्पान के नाम को प्रस्तावित किया जा सकता है. इसकी जानकारी राष्ट्रपति रोड्रिगो शावेज की ओर से दी गई है. 69 वर्षीय ग्रिनस्पैन अभी संयुक्त राष्ट्र कॉन्फ्रेंस ऑन ट्रेड एंड डेवलेपमेंट के महासचिव पद पर सेवाएं दे रहे हैं.

राफेल ग्रोसी-अर्जेंटीना:- इसके अलावा, अर्जेंटीना की तरफ से राफेल ग्रोसी का नाम प्रस्तावित किया जा सकता है. ग्रोसी, अर्जेंटीना के पूर्व राजनयिक हैं और फिलहाल इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी के महानिदेशक पद पर हैं.

इसे भी पढें:-संविधान दिवस 2025 समारोह की अध्यक्षता करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, नौ भारतीय भाषाओं में जारी होगा ‘डिजिटल संविधान’

Latest News

छत्तीसगढ़: बारात की खुशियों में मातम ने दी दस्तक, ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर, पांच लोगों की मौत

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा जांजगीर-चांपा जिले में हुआ है....

More Articles Like This

Exit mobile version