न्यूयॉर्क में गूंजेगा भारतीय स्वाद और संस्कृति का संगम, ‘मिनी इंडिया’ बनेगा लिंकन सेंटर, नीता अंबानी की है ये खास पहल   

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

NMACC India Weekend: भारत की खुशबू, स्वाद और संस्कृति अब न्यूयॉर्क तक पहुंचने वाली है. इसके लिए रिलायंस फाउंडेशन की चेयर पर्सन, फाउंडर नीता अंबानी और मशहूर शेफ विकास खन्ना एक खास इवेंट लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है ‘NMACC India Weekend’. बता दें कि इस इवेंट का आयोजन 12 से 14 सितंबर तक अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के प्रतिष्ठित लिंकन सेंटर में किया जाएगा, जो भारतीय परंपरा, कला और खानपान को दुनिया के सामने नए अंदाज़ में पेश करेगा.

यह एक तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव होगा, जिसमें भारतीय कला, संगीत, नृत्य, फैशन, और व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा. कार्यक्रम में भारतीय फूड पॉप-अप्स, श्यामक डावर का डांस वर्कशॉप, योग सत्र और एक म्यूजिकल प्रस्तुति जैसी गतिविधियां शामिल होंगी. ऐसे में जो लोगो भारत नहीं आ सकते, वो अब न्‍यूयार्क में ही भारत में होने जैसा महसूस कर सकेंगे.

विश्व के साथ साझा की जाएगी भारत की परंपरा

वहीं, इस इवेंट को लेकर एनएमएसीसी की फाउंडर नीता अंबानी ने कहा कि हमारी दृष्टि हमेशा भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने की रही है. यह विशेष वीकेंड हमारी इस यात्रा का पहला कदम है, जिसमें भारत की परंपराओं और धरोहरों को न्यूयॉर्क सिटी और विश्व के साथ साझा किया जाएगा.

शेफ विकास खन्ना की खास भूमिका

वहीं, इस आयोजन में भारत के मशहूर शेफ विकास खन्ना एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. वो अमेरिका में भारतीय व्यंजनों को प्रमोट कर रहे हैं. यहां परोसे जाने वाला हर निवाला भारत के किसी कोने की कहानी कहेगा, जिससे सिर्फ भारतीय प्रवासियों ही नहीं, बल्कि अमेरिका और दुनियाभर के लोगों के लिए यह भारत को करीब से जानने का मौका होगा. कला, संगीत और खाने के जरिए भारत की सॉफ्ट पावर को इंटरनेशनल मंच पर पेश किया जा रहा है.

न्यूयॉर्क में दिखेगा ‘मिनी इंडिया’

बता दें कि जिस तरह से इस आयोजन की तैयारियां की जा रही है, उससे साफ है कि लिंकन सेंटर इन तीन दिनों में ‘मिनी इंडिया’ में बदल जाएगा. यहां आने वाला हर मेहमान न सिर्फ भारत की विविधता से रूबरू होगा, बल्कि एक अनुभव लेकर लौटेगा ऐसा अनुभव, जो उसे भारत की मिट्टी से जोड़ देगा. ऐसे में NMACC इंडिया वीकेंड भारतीय संस्कृति और परंपरा को ग्लोबल स्टेज पर लाने की एक नई और शानदार पहल बन रहा है, जिसकी गूंज लंबे समय ते न्‍यूयार्क में सुनाई देगी.

इसे भी पढें:-चर्खा से चंद्रयान तक, देश के ‘विकसित भारत’ के विजन को आागे बढ़ा रहा MSME, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम दिवस पर बोले NSIC…

Latest News

Bihar Election Results 2025: बिहार की एकमात्र किन्नर प्रत्याशी को कितने वोट मिले? जानिए भोरे सीट का रोमांचक मुकाबला

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव 2025 के नतीजे अब पूरी तरह सामने आ चुके हैं और इस बार...

More Articles Like This