किम जोंग उन ने दिखाई अब तक की सबसे घातक मिसाइल, पूरी दुनिया को कराया अपनी ताकत का अहसास!

Must Read

North Korea: उत्तर कोरिया ने कई नए और खतरनाक हथियारों का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है. इससे तानाशाह किम जोंग उन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. शुक्रवार रात प्योंगयांग में आयोजित श्रमिक पार्टी की 80वीं वर्षगांठ पर परेड में यह सबकुछ देखने को मिला. इस परेड की सबसे बड़ी चर्चा बनी ह्वासोंग-20 ICBM, जो कथित तौर पर अमेरिका तक मार करने में सक्षम है.

हाल ही में रूस को सैनिक, मिसाइल और गोले भेजे हैं

इस कार्यक्रम में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव भी मौजूद थे. इससे यह संकेत मिलता है कि उत्तर कोरिया, चीन और रूस के बीच सहयोग बढ़ रहा है. उत्तर कोरिया ने हाल ही में रूस को सैनिक, मिसाइल और गोले भेजे हैं और इसके बदले अपने हथियारों की सटीकता में सुधार किया है. किम ने परेड में कहा कि हमारी सेना को इतना मजबूत होना चाहिए कि कोई भी हमारे क्षेत्र में घुसने की हिम्मत न करे.

उत्तर कोरिया का एंटी-वेस्टर्न गठजोड़ हो रहा मजबूत

इस मौके पर चीन और रूस के उच्च अधिकारी भी शामिल हुए, जिससे यह साफ संदेश गया कि उत्तर कोरिया का एंटी-वेस्टर्न गठजोड़ मजबूत हो रहा है. पर्यावरणीय बारिश के बावजूद परेड में नए हथियारों की लंबी कतार दिखाई दी. इसमें जिस हथियार की सबसे ज्यादा चर्चा थी ह्वासोंग-20 ICBM की जो ठोस ईंधन से चलने वाली मिसाइल है जिसे जल्दी लॉन्च किया जा सकता है. किम ने इस मिसाइल का जिक्र पहली बार सितंबर में बीजिंग यात्रा से ठीक पहले किया था. परेड में यह मिसाइल कवर में दिखाई दी.

अमेरिका के खिलाफ और ताकतवर दबाव बनाने का मिलेगा मौका

उत्तर कोरिया ने पहली बार ह्वासोंग-14 नाम की ICBM 2017 में लॉन्च की थी. हालाँकि यह मिसाइल अभी भी विकास के चरण में मानी जा रही है लेकिन इसके होने से किम को अमेरिका के खिलाफ और ताकतवर दबाव बनाने का मौका मिलेगा. यह ठोस ईंधन वाली मिसाइल है, जिससे इसे जल्दी लॉन्च किया जा सकता है और दुश्मन के लिए इसे पहचानना मुश्किल हो जाता है.

अभी विकास के चरण में है ह्वासोंग-20

उसके बाद 600mm न्यूक्लियर-कैपेबल मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम, नई ड्रोन यूनिट्सए जो बिना पायलट के हमला कर सकती हैं, हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल से लैस छोटी दूरी की मिसाइल भी शामिल थी. जानकारों का कहना है कि ह्वासोंग-20 अभी विकास के चरण में है लेकिन इसके आने से किम को अमेरिका और अन्य देशों के साथ बातचीत में मजबूती मिलेगी.

इसे भी पढ़ें. PM Modi ने ‘प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भता मिशन’ किया लॉन्‍च, बोले- किसानों का बदलेगा भाग्‍य

Latest News

13 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

13 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This