Gulf of Suez: स्वेज की खाड़ी में तेल-ड्रिलिंग जहाज पलटने से चालक दल के कम से कम चार सदस्यों की मौत हो गई है. वहीं चार अन्य लापता बताए जा रहे हैं. बुधवार को अधिकारियों ने इस हादसे की जानकारी दी. मिस्त्र के पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तेल निकालने वाला जहाज मंगलवार शाम को लाल सागर के उत्तर पश्चिमी भाग और एक अहम समुद्री मार्ग स्वेज की खाड़ी के अफ्रीकी हिस्से से सटे रास घरेब शहर के पास पलट गया. पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताया है कि घटना गैबेल एल-जीत नाम के क्षेत्र में हुई है. यह क्षेत्र स्वेज नहर के दक्षिण में लगभग 300 किमी (186 मील) की दूरी पर स्थित मिस्र का एक प्रमुख तेल उत्पादन स्थल है.
खोज और बचाव अभियान में जुटी मिस्र की नौसेना
लाल सागर प्रांत के गवर्नर अमर हनाफी ने बताया कि जहाज पलटने के वक्त उसमें 30 कर्मचारी सवार थे. उन्होंने बताया कि बचाव दलों ने 4 शव बरामद किए हैं और 22 अन्य का रेस्क्यू किया गया है. बचाए गए लोगों अस्पताल ले जाया गया है.
अमर हनाफी ने बताया कि मिस्र की नौसेना के जहाज खोज और बचाव अभियान में लग गए हैं. हनाफी ने बताया कि चालक दल के लापता चार सदस्यों की तलाशी रात भर चली. अभी तक जहाज के पलटने का कारण स्पष्ट नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है. हालांकि, स्थानीय मीडिया ने बताया कि जहाज को खुदाई के लिए दूसरे क्षेत्र में ले जाया जा रहा था, तभी वह पलट गया.
दूसरे जहाजों पर नहीं पड़ा असर
नहर प्राधिकरण के प्रमुख एडमिरल ओसाम रबेई ने कहा कि जहाज पलटने से नहर से गुजरने वाले दूसरे जहाजों पर कोई असर नहीं पड़ा है. स्वेज नहर स्वेज की खाड़ी को भूमध्य सागर से जोड़ती है. रबेई ने बताया कि बुधवार को 33 जहाजों को वैश्विक जलमार्ग से गुजरना था जिसमें कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें :- Bus Fire In Jaunpur: आग का गोला बनी टूरिस्ट बस, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान