भारत ने पाक में 20 नहीं, 28 ठिकानों को किया था ध्वस्त, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के डोजियर में बड़ा कबूलनामा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Operation Sindoor: पहलगाम हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर अभियान चलाया था, जिसकी दुनियाभर में सराहना की गई. इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान और पीओके के कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. वहीं, अब इस ऑपरेशन को लेकर पाकिस्‍तान ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, पाकिस्तान में एक आधिकारिक का दावा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्‍तान और पीओके के 20 नहीं, बल्कि 28 ठिकानों को तहस-नहस किया था.

पाकिस्तान के ऑपरेशन ‘बुनियान उन मर्सूस’ पर तैयार किए गए डोज़ियर के मुताबिक, भारत ने करीब 8 अतिरिक्त ठिकानों पर हमला किया, जिनका भारतीय वायुसेना या सैन्य अभियानों के महानिदेशक (DGMO) ने अपने प्रेस ब्रीफिंग्स में नहीं किया था. इस डोज़ियर में जिन स्थानों को दिखाया गया, उनमें पेशावर, झंग, हैदराबाद (सिंध), गुजरात (पंजाब), गुजरांवाला, बहावलनगर, अटक और छोर शामिल हैं.

पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल  

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्‍तान अब तक कई झूठ बोल चुका है, लेकिन उसके डोजियर ने उसकी पोल खोल दी है. पाकिस्तान के डोजियर से पता चला है कि भारतीय सेना ने जितना बताया है, पाकिस्तान को उससे कहीं ज्‍यादा का नुकसान हुआ है. भारत ने पाकिस्तान में काफी अंदर तक जवाबी कार्रवाई की थी. उसने पाक में 20 नहीं बल्कि 28 जगहों पर अटैक किया था.

पाकिस्तान के कई एयरबेस हुए तबाह

बता दें कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था. उसने नूर खान, रफीकी, मुरीदके, सुकरुर, सियालकोट, पसरुर, चुनियान और सरगोधा समेत कुल 11 एयरबेस पर जवाबी कार्रवाई की थी. हाल ही में मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने सैटेलाइट इमेज जारी की थी, जिसके जरिए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को हुए नुकसान का खुलासा हुआ था.

इसे भी पढें:-PM Modi ने बाढ़ प्रभावित असम और सिक्किम के CM से की बात, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

 

 

Latest News

PM Modi ने किया आईईडब्ल्यू 2026 का उद्घाटन, यूरोपीय संघ के साथ फ्री ट्रे़ड एग्रीमेंट का भी किया जिक्र

IEW 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इंडिया एनर्जी वीक (IEW) 2026 कॉन्क्लेव के चौथे एडिशन का वर्चुअली...

More Articles Like This

Exit mobile version