Pakistan Airstrike Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल शुक्रवार की सुबह-सुबह तेज धमाकों की आवाज से गूंज उठी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये पाकिस्तान एयर फोर्स की एयरस्ट्राइक के कारण हुए हैं, जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकाने को किए गए थे. जानकारों का मानना है कि तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इसी के कारण उसने अफगानिस्तान पर हमला भी किया है.
इसी बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि “काबुल शहर में धमाके की आवाज सुनी गई है. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है, सब ठीक है, फिलहाल घटना की जांच चल रही है और अब तक किसी नुकसान की रिपोर्ट नहीं है.”
कतर में तालिबान के राजदूत ने जारी किया बयान
वहीं, कतर में तालिबान के राजदूत मुहम्मद सुहैल शाहीन ने कहा कि काबुल में धमाकों की आवाज सुनी गई, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जबकि पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि इस हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान प्रमुख नूर वली महमूद को मार गिराया गया है. हालांकि अफगान मीडिया इस दावें का खंडन किया है और इस बीच नूर वली महसूद का एक ऑडियो भी सामने आया जिसमें उसने खुद के जिंदा होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर फेक प्रोपेगेंडा करने का आरोप भी लगाया है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दी थी धमकी
बता दें कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि यदि पाकिस्तान विरोधी आतंकी गतिविधियों के लिए अफगानिस्तान की जमीन इस्तेमाल होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं अब इसहमले के बाद आसिफ ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि अफगानिस्तान तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को अपने देश के अंदर सुरक्षित पनाहगाह दे रहा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ‘इनफ इज इनफ’ यानी अब बहुत हो गया.
भारत का वफादार है अफगानिस्तान
दरअस, इस समय तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी भारत दौरे पर है. जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते को लेकर पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने तो अफगानिस्तान को भारत का मुरीद और पाकिस्तान का दुश्मन करार दिया है. उन्होंने अफगान जनता के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि चाहे अतीत हो, वर्तमान हो या भविष्य, अफगानी हमेशा से भारत के प्रति वफादार रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ रहते हैं.
इसे भी पढें:-गाजा पीस प्लान को लेकर पीएम मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री को दी बधाई, नेतन्याहू ने भी किया धन्यवाद