Pakistan Blast : विस्फोट ने पाकिस्तान में अपनी दहशत पैदा कर दी है. जिससे वहां भय का माहौल बना हुआ है. बता दें कि ये धमाका, पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ. यहां एक बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ. इसके साथ ही इसकी चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने इसे कायराना हरकत करार दिया है और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है. फिलहाल घटना की जांच के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
अफगानिस्तान की सीमा से सटे बाजौर जिले में विस्फोट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी अधिकारी अमजद ने बताया कि ये घटना बुधवार शाम को अफगानिस्तान की सीमा से सटे बाजौर जिले में हुई. उसने बताया कि यहां की चारमंग तहसील के जन्नत शाह इलाके में तीनों पीड़ित एक क्षेत्र से गुजर रहे थे. उसी समय वहां लावारिस विस्फोटक उपकरण फट गया. जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान 18 साल के शमशाद और 22 साल के उस्मान के तौर पर हुई है.
अपराधियों का पता लगाने की कोशिश
बता दें कि सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षा अधिकारी और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी भी की गई और शवों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया. फिलहाल जांच एजेसिंयां पता लगाने में जुटी हैं लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. ऐसे में अपराधियों का पता लगाने के लिए कोशिश शुरू हो गई है. जानकारी देते हुए बता दें कि पाकिस्तान के स्थानीय अधिकारियों ने इस बाजौर में हुए इस ब्लास्ट की निंदा की है. ऐसे में उन्होंने इसे इलाके में शांति भंग करने के मकसद से की गई कायराना हरकत बताया.
इसे भी पढ़ें :- ‘ट्रंप को अपनी तारीफ…’, पुतिन से फोन पर लीक हुई बातचीत से पता चली अमेरिकी राष्ट्रंपति की कमजोर नस

