Pakistan: बम धमाके से दहला बलूचिस्तान, चार लोगों की मौत, 20 घायल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान का अशांत प्रांत बलूचिस्तान भीषण बम धमाके से दहल उठा है. बम विस्‍फोट में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं 20 अन्‍य लोग घायल हो गए है. सोमवार को मीडिया में प्रकाशित खबरों से इसकी जानकारी मिली. विस्फोट रविवार को बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में जब्बार मार्केट के पास हुआ, जिससे कई इमारतें क्षतिग्रस्‍त हो गई. ब्‍लास्‍ट के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के मुताबिक, धमाके के बाद कई दुकानें ढह गईं और कई प्रतिष्ठानों में आग लग गई.

सीला किया गया इलाका

किला अब्दुल्ला के उपायुक्त रियाज खान ने बताया कि बम ब्‍लास्‍ट में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह बाजार फ्रंटियर कोर (एफसी) किले की पिछली दीवार के पास स्थित था. विस्फोट के बाद अज्ञात हमलावरों और एफसी कर्मियों के बीच गोलीबारी भी हुई। बम धमाके के बाद अधिकारियों ने इलाके को सील कर, तलाशी अभियान शुरू किया है. साथ ही इलाके को खाली कराया जा रहा है. घायलों में कबायली बुजुर्ग हाजी फैजुल्लाह खान गबीजई का एक सुरक्षा गार्ड और अन्य लोग शामिल हैं.

हाल ही में हुई थी गोलीबारी

जब्बार मार्केट के पास हुआ विस्‍फोट खुजदार जिले के नाल इलाके में हुई गोलीबारी के कुछ दिनों बाद हुआ है. हाल ही में नाल इलाके में एक चेक पोस्ट को निशाना बनाकर फायरिंग की गई थी. इस गोलीबारी में 4 लेवी कर्मियों की जान चली गई थी. बता दें कि पाकिस्तान में लेवी कर्मी अर्द्ध-सैनिक बल होते हैं जो बलूचिस्तान जैसे जनजातीय क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं.

ये भी पढ़ें :- Mohammed Shami: मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मिले मोहम्मद शमी, क्रिकेटर को मिला ये तोहफा

Latest News

जयपुर: SMS अस्पताल में लगी आग से 7 लोगों की मौत, PM मोदी, CM भजनलाल ने जताया दुख

Jaipur SMS Hospital Fire: जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में दर्दनाक हादसा हो गया. अस्पताल में आग...

More Articles Like This