Pakistan: भारत से मुंह के खाने के बाद पाकिस्तान सरकार अब अपनी जनता को धोखा देने में व्यस्त है. पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर ‘जश्न-ए-पाकिस्तान’ रैली निकाली जा रही है. लेकिन जब ये रैली बलूचिस्तान में निकाली गई, तब बलूच आर्मी ने पाकिस्तान के जश्न पर पानी फेर दिया. पाकिस्तानियों का जश्न मातम में बदल गया. दरअसल बुधवार को क्वेटा में सरकार की ओर से निकाली गई इस रैली को निशाना बनाकर एक शक्तिशाली विस्फोट के बाद गोलीबारी की गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम दस अन्य घायल हो गए.
बलूच लड़को ने रैली पर बोला हमला
पुलिस के अनुसार, रैली सरियाब कस्टम्स से शहर की ओर जा रही थी, तभी मुनीर मेंगल रोड के पास उस पर बलूच लड़ाकों ने हमला कर दिया. हमलावरों ने कथित तौर पर एक ग्रेनेड फेंका और रैली में शामिल लोगों पर फायरिंग कर दी. हालांकि सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया. बलूच आर्मी के इस हमले से स्पष्ट हो गया है कि उनको अब पाकिस्तान सरकार की हुकुमत बर्दाश्त नहीं है.
भारत विरोधी रैली निकालना पड़ा भारी
बलूच लड़ाकों के हमले में घायल हुए लोगों को क्वेटा के सिविल अस्पताल और बोलन मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया. इस दौरान रैली में शामिल महबूब अली नामक के व्यक्ति की इजाल के दौरान मौत हो गई. ‘जश्न-ए-पाकिस्तान’ नामक रैली का नेतृत्व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के एमपीए अली मदद जातक ने किया. इसमें मुख्यमंत्री सरफराज बुगती भी शामिल हुए. कथित तौर पर सुरक्षा चिंताओं के वजह से मुख्यमंत्री सरफराज अपना भाषण देने के बाद कार्यक्रम स्थल से चले गए.
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं इस हमले के बाद आतंकवाद निरोधी विभाग और क्वेटा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग के अनुसार, हमले में दस लोग घायल हुए हैं. पीड़ितों में बीस से पचास साल की उम्र के पुरुष शामिल है. इन्हें छर्रे लगने से लेकर गोली लगने तक की चोटें आई हैं. बता दें कि पाकिस्तान और भारत संघर्ष के बीच बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस इलाके में अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है. बीएलए आए दिन पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमला कर रही है.
भारत-पाकिस्तान के बीच फिलहाल शांति
मालूम हो कि बीते दिनों ने भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन और मिसाइल दागे. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर कोशिशों को नाकाम कर दिया. साथ ही फिर से पाकिस्तान के इस दुस्साहस का जवाब देते हुए कई पाकिस्तानी एयरबेस तबाह कर दिया. भारतीय हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना पड़ा. भारतीय कार्रवाई से डरा पाकिस्तान आखिरकार भारत से शांति के लिए मिन्नते करने लगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ. फिर बॉर्डर पर शांति का माहौल है.
ये भी पढ़ें :- Operation Sindoor: श्रीनगर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सैनिकों से करेंगे मुलाकात