पाकिस्तान में सिरफिरे ने घरेलू विवाद में की पूरे परिवार की हत्या, पत्नी-बेटी समेत सात लोगों की मौत से मचा हडकंप

Islamabad: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (KP) प्रांत में एक दिल दहला देने वाली वारदात से हडकंप मच गया है. घरेलू विवाद में सिरफिरे युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर अपने ही परिवार के सात सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद आस-पास लोगों की भीड जुट गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी. इससे पहले बीते साल 22 दिसम्बर को भी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले के टाउनशिप इलाके में इसी तरह की घटना हुई थी.

पत्नी और दो महीने की बेटी समेत सात लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपने घर के अंदर गोलीबारी की, जिसमें उसकी पत्नी और दो महीने की बेटी समेत सात लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और घटना की जांच शुरू कर दी है.

घर में मौजूद परिवार के सदस्यों पर गोलीबारी

आरोपी की पहचान फारूक उर्फ फारूके के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर घरेलू विवाद के बाद गोलीबारी की. इस दौरान उसने घर में मौजूद परिवार के सदस्यों पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में आरोपी के दो भाई और उनकी पत्नियां, साथ ही आरोपी की अपनी पत्नी और उसकी दो महीने की बेटी शामिल हैं.

पत्नी सहित तीन महिलाओं और एक 14 साल के लड़के की मौत

घटना के पीछे का मकसद घरेलू कलह और लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक दुश्मनी बताया जा रहा है. इससे पहले बीते साल 22 दिसम्बर को भी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले के टाउनशिप इलाके में इसी तरह की घटना हुई थी, जहां एक शख्स ने कथित तौर पर घर के अंदर गोली चला दी. जिसमें उसकी पत्नी सहित तीन महिलाओं और एक 14 साल के लड़के की मौत हो गई थी. घटना में एक और नाबालिग घायल हो गया थी.

इसे भी पढ़ें. नितिन नबीन ने दाखिल किया BJP अध्यक्ष पद का नामांकन, पार्टी नेताओं ने बताया ‘ऐतिहासिक पल’

Latest News

20 January 2026 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

20 January 2026 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version