देश छोड़ इटली पहुंच रहें पाकिस्‍तानी, दुनिया में सबसे ज्‍यादा है इस देश के भिखारी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistanis Leaving Country : कंगाल पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है.ऐसे में दाने दाने के लिए मोहताज पाकिस्‍तानी नागरिक अवैध तरीकों से दूसरे देशों में प्रवेश कर रहे है. दरअसल, सऊदी अरब के बाद अब इटली में पाकिस्तानियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते कुछ वर्षो में गैरकानूनी तरीके से इटली पहुंचने वाले पाकिस्तानियों की संख्या में बहुत तेजी से वृद्धि हुई है.

बता दें कि साल 2012 इटली में रहने वाले पाकिस्तानी समुदाय की संख्या 90,000 थी, जो 2021 में बढ़कर 122,000 तक पहुंच गई. वही 2025 के पहले छह महीने में में 2,600 पाकिस्तानी इटली पहुंचे, जबकि 2024 के पहले छह महीनों में यह संख्या केवल 1,000 थी. इन आकडों से पता चलता है कि अवैध रूप से इटली पहुंचने वाले पाकिस्तानियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसकी वजह पाकिस्‍तान की राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता है, जिसने लाखों लोगों को अपने देश से पलायन करने के लिए मजबूर किया.

तुर्किए और लीबिया के रास्ते इटली पहुंच रहे पाकिस्‍तानी

पाकिस्तानी नागरिक तुर्किए और लीबिया के रास्ते इटली पहुंच रहे हैं, जो कि एक खतरनाक और जोखिम भरा रास्‍ता है, यहां मानव तस्करों का जाल फैला हुआ है. बता दें कि तुर्किए से ग्रीस या इटली तक समुद्री रास्ते और लीबिया से मध्य भूमध्यसागरीय मार्ग (Central Mediterranean Route) का उपयोग किया जा रहा है.

पाकिस्तान में है दुनिया के सबसे ज्यादा भिखारी

इसके अलावा, करीब 28 लाख करोड़ GDP वाले पाकिस्तान की गिनती दुनिया के सबसे बदहाल मुल्क में होती है, जिसपर करीब 22 लाख करोड़ का कर्ज है. ऐसे में वहां की बड़ी आबादी को पेट भरने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है. वहीं, पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, देश में साल 2024 में करीब 3 करोड़ 80 लाख भिखारी थे. हालांकि पाकिस्‍तानी भिखारियों के पास मार्केटिंग स्किल होती है. ये दूसरे देशों में भिखारियों का रैकेट चलाते है. रिपोर्ट के अनुसार, विदेश में पकड़े गए करीब 90% भिखारी पाकिस्तानी मूल के होते हैं.

सऊदी ने हाल ही में पाकिस्‍तान को दी थी चेतावनी

वहीं, हाल ही में सऊदी अरब ने 5 हजार से अधिक पाकिस्तानियों को पकड़कर वापस उनके मुल्‍क भेजा था. बताया गया कि ये मक्का-मदीना जाने के लिए वीजा लेते हैं और सऊदी अरब में भीख मांगते हैं. ऐसे में सऊदी के हज मंत्रालय ने पाकिस्तान को इस पर जल्द से जल्द रोक लगाने की हिदायत दी थी. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा था कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वीजा भी बंद किया जा सकता है. खास बात तो ये है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने खुद ये बात कबूली थी कि देश के भिखारी दुनिया में पाकिस्तान की बेइज्जती करा रहे हैं.

इसे भी पढें:-Trump की जीत में रूसी दखल के आरोपों पर तुलसी गबार्ड ने किया पलटवार, ओबामा प्रशासन पर की कार्रवाई की मांग

 

Latest News

More Articles Like This