फिलिस्तीन को देश की मान्यता देने पर भड़के इज़राइली PM नेतन्याहू,बोले-दे डाली यह बड़ी चेतावनी..!

Tel Aviv: ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता दी है. इस पर इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भड़क गए. नेतन्याहू ने कहा कि ‘फलस्तीन को मान्यता देना आतंकवाद के लिए एक बड़ा इनाम है. मेरे पास आपके लिए एक और संदेश है. ऐसा नहीं होगा.’ प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने आगे कहा कि ‘फलस्तीनी राज्य की स्थापना नहीं की जाएगी. इज़राइल की प्रतिक्रिया की घोषणा तब की जाएगी जब वह अमेरिका से लौटेंगे.’

डोनाल्ड ट्रंप से मिलने गए हैं नेतन्याहू

बता दें कि नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने गए हैं. नेतन्याहू की प्रवक्ता शोश बद्रोसियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका देश यूरोप की राजनीतिक जरूरतों के कारण फलस्तीन को एक देश के रूप स्वीकार कर आत्महत्या नहीं करेगा.’ यह भी कहा कि ‘फलस्तीन कभी देश नहीं बन सकता.’

ट्रंप ने इस फैसले का किया विरोध

यह घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ब्रिटेन यात्रा के कुछ ही दिनों बाद हुई. ट्रंप ने इस फैसले का विरोध किया है, कहा कि ‘यह कदम आतंकवाद को बढ़ावा देगा, जिससे गलत संदेश जाएगा.’ ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने फलस्तीन को एक देश की मान्यता देने का एलान किया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि ‘इस फैसले का उद्देश्य फलस्तीनियों और इजराइलियों के लिए शांति की उम्मीद को जीवित रखना है.’

यह फैसला प्रतीकात्मक, लेकिन ऐतिहासिक क्षण

स्टार्मर ने कहा कि ‘भले ही यह फैसला प्रतीकात्मक है, लेकिन यह एक ऐतिहासिक क्षण है.’ उन्होंने कहा कि ‘अब वक्त आ गया है जब दोनों समुदायों के बीच स्थायी समाधान की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जाएं.’ स्टार्मर का कहना है कि ‘यह मान्यता केवल हमास को नहीं बल्कि फलस्तीन की जनता को दी जा रही है.’ उन्होंने साफ कहा कि ‘हमास का भविष्य में शासन में कोई स्थान नहीं होगा और उसे सात अक्तूबर 2023 के हमलों में पकड़े गए इस्राइली बंधकों को तुरंत रिहा करना होगा.’

ऑस्ट्रेलिया ने औपचारिक रूप से फलस्तीन राज्य को दे दी मान्यता

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा की कि ‘उनकी सरकार ने फलस्तीन को मान्यता दे दी है.’ उन्होंने पहले ही जुलाई में संकेत दिया था कि वह यह कदम उठाएंगे. कार्नी ने कहा कि ‘यह मान्यता दो-राज्य समाधान की दिशा में शांति बहाल करने का मार्ग प्रशस्त कर सकती है.’ ऑस्ट्रेलिया ने औपचारिक रूप से फलस्तीन राज्य को मान्यता दे दी है. यह फैसला गाजा युद्ध और बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच आया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा से पहले ऑस्ट्रेलिया का यह एलान पश्चिम एशिया की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें. क्या आयुर्वेद से खत्म की जा सकती है ऑटोइम्यून डिजीज? जानिए एक्सपर्ट के सुझाव

Latest News

Sensex opening bell: घरेलू शेयर बाजार खुलते ही लुढ़का, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का कारोबार स्‍तर

Sensex opening bell: मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में खुलने के बाद लुढ़क गया. सुबह 9 बजकर...

More Articles Like This

Exit mobile version