PM Modi: ‘दिल्ली धमाके के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा…’, भूटान में बोले PM मोदी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi: दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान पहुंचे हैं. भूटान की राजधानी थिम्फू के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान भूटान सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री 11-12 नवंबर को भूटान दौरे पर रहेंगे. इस दौरे से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे. पीएम मोदी भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के 70वें’ जन्मदिन समारोह में भी शामिल होंगे.

दिल्ली धमाके पर भूटान में बोले PM मोदी

भूटान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली धमाके की घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली ब्लास्ट ने सभी को व्यथित किया. पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और जो भी इस धमाके के पीछे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और जांच एजेंसियां इसकी तह तक जाएंगी.’ पीएम मोदी ने कहा कि वे रातभर जांच एजेंसियों के संपर्क में रहे.

द्विपक्षीय संबंधों में नई जान डालेगा यह दौरा

इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने थिम्फू के पारो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. तोबगे ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मैं अपने बड़े भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भूटान में स्वागत करने में पूरे देश के साथ शामिल हूं.’ दौरे पर निकलने से पहले एक बयान में पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि मेरा यह दौरा हमारी दोस्ती के बंधन को और गहरा करेगा और साझा प्रगति और समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत करेगा.’ पीएम ने कहा, ‘हमारी साझेदारी हमारी ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ (पड़ोसी पहले नीति) का एक मुख्य स्तंभ है और पड़ोसी देशों के बीच बेहतरीन दोस्ताना संबंधों का एक मॉडल है.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह दौरा हमारे द्विपक्षीय संबंधों में नई जान डालेगा.

अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और प्रधानमंत्री तोबगे के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और भूटान के राजा वांगचुक मिलकर भारत और भूटान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित 1020 मेगावाट के पुनात्सांगछू-II हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. विदेश मंत्रालय (MEA) ने शनिवार को कहा कि इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग के खास रिश्तों को मजबूत करना है.

Latest News

“सुप्रीम कोर्ट ने खोए दो स्तंभ” सीजेआई बीआर गवई ने सीनियर एडवोकेट जगदीश चंद्र गुप्ता और डॉ. शरत जावली के योगदान को किया याद

CJI Gavai Jagdish Gupta Tribute: सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई बीआर गवई ने मंगलवार को एक ऐसी शख्सियत को याद...

More Articles Like This