‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को पीएम मोदी करेंगे संबोधित, UNGA को लेकर भी आया अपडेट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi will address Summit of the Future: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भविष्य संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को 23 सितंबर को संबोधित करेंगे. हालांकि वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित नहीं करेंगे. इस बात की जानकारी इस महीने की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रकाशित संशोधित सूची के बाद सामने आई है. इससे पहले खबर थी कि पीएम मोदी का नाम उन उक्ताओं में शामिल था, जो अंतिम सूची में 26 सितंबर को उच्च स्तरीय बहस को संबोधित करते. हालांकि, अब इसमें परिवर्तन किया गया है. उम्मीद है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर अब 28 सितंबर को आम बहस को संबोधित कर सकते हैं.

पीएम लेंगे क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा

जानकारी दें कि पीएम मोदी 21 सितंबर को डेलावेयर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया और जापान के समकक्षों के साथ क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में 16,000 सीटों वाले नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम में एक बड़े सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का नाम ‘मोदी और यूएस, प्रोग्रेस टुगेदर’ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवासी कार्यक्रम के लिए 25,000 से अधिक लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है.

क्या है भविष्य शिखर सम्मेलन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भविष्य के शिखर सम्मेलन का उद्देश्य विश्व के नेताओं को एक साथ लाना है, जिससे मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के प्रयासों में तेजी लाई जा सके. वहीं, उभरती हुई चुनौतियों का सामना करने के दिशा में कदम आगे बढ़ाया जा सके और अवसरों का लाभ उठाया जा सके. इस सम्मेलन के दौरान नेताओं से भविष्य के समझौते को अपनाने की उम्मीद है, इन समझौतों में एक डिजिटल समझौता शामिल हो सकता है.

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This