‘Dead Economy’ वाले बयान पर पीएम मोदी ने इशारों में ट्रंप को दिया जवाब, कहा- ‘दुनिया की तीसरी सबसे…’

Must Read

PM Narendra Modi : बीते कुछ समय में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा था भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने जा रहा है. ऐसे में ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान करते हुए इस अर्थव्‍यवस्‍था को डेड इकोनॉमी बताया. बता दें कि वाराणसी में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को करारा जवाब दिया.

इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि- पीएम मोदी

वहीं वाराणसी में पीएम मोदी ने कहा कि  ‘आज दुनिया की अर्थव्यवस्था कई आशंकाओं से गुजर रही है, अस्थिरता का माहौल है. इस माहौल को देखते हुए दुनिया के देश अपने-अपने हितों पर फोकस कर रहे हैं. ऐसे में भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना ही है. हमारे किसान, हमारे लघु उद्योग, हमारे नौजवानों को रोजगार, इनका हित हमारे लिए सर्वोपरि है.’

पीएम मोदी ने कारोबारियों से की अपील

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘हमारी सरकार देश के सर्वोत्तम हित में हर संभव प्रयास कर रही है. जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने कारोबारियों से अपील की और कहा कि जब दुनिया इस प्रकार की अस्थिरता के माहौल से गुजर रही है तो हम भी सिर्फ और सिर्फ स्वदेशी माल ही बेचेंगे. उन्‍होंने इस संकल्‍प को देश की सच्ची सेवा बताया और कहा कि ये महात्मा गांधी को बड़ी श्रद्धांजलि होगी.

ट्रंप ने टैरिफ के साथ एक्‍सट्रा जुर्माना भी लगाया

जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से सभी आयातों पर 25 फीसदी टैरिफ और एक्स्ट्रा जुर्माना लगाने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्‍होंने भारत-रूस के संबंधों को लेकर भी हमला बोला था. ऐसे में ट्रंप ने दोनों देशों के व्‍यापार को लेकर ‘डेड इकोनॉमी कहा.

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ट्रंप ने सोशल मीडिया के एक्‍स प्लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए कहा कि ‘मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.’

 इसे भी पढ़ें :- एलन मस्क ने लॉन्च किया Text-to-Video फीचर, Google और OpenAI की उड़ाई नींद

Latest News

PM मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से की बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

India-Denmark Green Strategic Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन से टेलीफोन पर बातचीत की....

More Articles Like This