कैथोलिक चर्च के दो हजार साल के इतिहास में पहली बार कोई अमेरिकी बना पोप, कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट को पीएम मोदी ने दी बधाई

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pope Leo XIV: पोप फ्रांसिस के निधन के बाद कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट नए पोप चुने गए हैं. कैथोलिक चर्च के 2,000 साल के इतिहास में पहली बार कोई अमेरिकी पोप बना है. 69 वर्षीय प्रीवोस्ट ने लियो XIV नाम अपनाया. कार्डिनल रॉबर्ट प्रीवोस्ट के पोपे चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें बधाई दी हैं.

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्‍ट में लिखा कि मैं भारत के लोगों की ओर से परम पावन पोप लियो XIV को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. कैथोलिक चर्च का उनका नेतृत्व शांति, सद्भाव, एकजुटता और सेवा के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए बहूत महत्वपूर्ण क्षण में आया है. भारत हमारे साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए होली सी के साथ निरंतर संवाद और जुड़ाव के लिए प्रतिबद्ध है.

शुक्रवार को आयोजित की गई लियो की पहली प्रार्थना सभा

कैथोलिक चर्च के दो हजार साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई अमेरिकी पोप चुना गया है.  कैथोलिक चर्च के पहले अमेरिकी पोप लियो 14वें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की नीतियों और बयानों की सोशल मीडिया पर आलोचना कर चुके हैं. पोप लियो की पहली प्रार्थना सभा शुक्रवार को आयोजित की गई जिसमें उन्होंने सिस्टिन चैपल में उन सभी कार्डिनल के साथ भाग लिया, जिन्होंने उन्हें पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी चुना.

सफेद परिधान पहने हुए, लियो सिस्टिन चैपल में आगे बढ़ते जब वेदी (आल्टर) और उसके पीछे माइकल एंजेलो के ‘द लास्ट जजमेंट’ के पास पहुंचे तो उन्होंने सभी कार्डिनल को आशीर्वाद दिया.

ट्रंप के इस कार्य से वेटिकन में मची हलचल

हालांकि इससे पहले ट्रंप ने पोप फ्रांसिस के निधन के बाद आधिकारिक शोक के दौरान अपनी एक कृत्रिम मेधा (एआई) से बनाई गई तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वह पोप की पोशाक में दिख रहे थे. ट्रंप के इस कृत्य से वेटिकन में हलचल मच गई और इटली के पूर्व प्रधानमंत्री रोमानो प्रोडी ने इसे आस्था के मामलों में अनुचित राजनीतिक हस्तक्षेप बताया था.

इसे भी पढें:-भारत-पाकिस्‍तान तनाव के बीच चीनी दूतावास ने नेपाल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, दी ये सलाह

More Articles Like This

Exit mobile version