चंद्रमा पर उतरा ‘इंट्यूटिव मशीन्स’ का चंद्र लैंडर, लेकिन स्थिति की नहीं हो सकी पुष्टि

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Private lunar lander: इस समय चांद पर पहुंचे के लिए सभी देशों के बीच होड़ लगी हुई है. ऐसे में ही कुछ निजी कंपनियां भी पीछे नहीं है. दरअसल, गुरुवार को एक निजी स्वामित्व वाला एक चंद्र ‘लैंडर’ चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के निकट उतरा, लेकिन कुछ मिनट बाद ही फ्लाइट कंट्रोलर इसकी स्थिति या इस बात की भी पुष्टि नहीं कर सके कि यह किस स्थिति में है, सीधा खड़ा है या नहीं.

बता दें कि पिछली बार जब ‘इंट्यूटिव मशीन्स’ नामक इस कंपनी ने एक वर्ष पहले चंद्रमा पर अंतरिक्ष यान उतारा था, तो वह तिरछा होकर गिर गया था. हालांकि कंपनी का सबसे नया ‘एथेना लैंडर’ योजना के मुताबिक, चंद्रमा की कक्षा से बाहर निकल गया. उसमें एक ‘आइस ड्रिल’, एक ड्रोन और दो रोवर लगे हैं.

पुष्टि करने में ‘मिशन कंट्रोल’को लगा समय

रिपोर्ट के मुताबिक, एक घंटे तक ऐसा लगा कि यह ‘लैंडर’ अच्छी तरह उतर रहा है लेकिन ‘मिशन कंट्रोल’ को उसके उतरने की पुष्टि करने में थोड़ा समय लगा, जिसके बाद मिशन निदेशक और सह-संस्थापक टिम क्रेन ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि हम सतह पर पहुंच गये हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम यह मूल्यांकन करने का काम कर रहे हैं कि सतह पर हमारा अभिविन्यास (झुकाव/कोण) वास्तव में क्या है.

अचानक समाप्त हुआ प्रसारण

उन्‍होंने ये भी कहा कि ‘एथेना’ नियंत्रकों (कंट्रोलर) से संपर्क कर रहा था और सौर ऊर्जा पैदा कर रहा था, मगर ‘लैंडिंग’ के तकरीबन 20 मिनट बाद भी क्रेन यह पुष्टि करने में असमर्थ थे कि लैंडर के साथ सब कुछ ठीक है या नहीं. ऐसे में नासा और इंट्यूटिव मशीन्स ने इस लैंडिंग का सीधा प्रसारण अचानक समाप्त करते हुए कहा कि बाद में वे इसकी और जानकारियां साझा करेंगे.

इसे भी पढें:-अमेरिका के साथ शांति वार्ता के लिए राजी जेलेंस्की, अगले सप्ताह सऊदी अरब में ट्रंप से होगी बातचीत

Latest News

21 December 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

21 December 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This