पीएम नेतन्याहू के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, इजराइलियों ने आखिर क्यों काटा इतना बवाल?

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को अपने ही देश में नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. नेतन्याहू सरकार के खिलाफ इस समय इजराइल के कई हिस्सों में हजारों लोकर विरोध के साथ सड़कों पहर उतरे हैं. बताया जा रहा है कि ये प्रदर्शनकारी देश में नए चुनाव और गाजा में बंधकों की वापसी की मांग कर रहे हैं. हालांकि, ऐसा विरोध इजराइल में देखने को मिलेगा इस बात का अंदेशा पहले ही लगया जा चुका था. विपक्षी और नेतन्याहू के सहयोगी पार्टियों ने पहले ही इस बात की धमकी दे चुके थे.

सड़कों पर उतरे लोग

आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में तेल अवीव के कपलान स्ट्रीट पर इजराइल के सबसे प्रसिद्ध लेखकों में से एक डेविड ग्रॉसमैन ने एक कविता के जरिए इजराइल के लोगों से सड़कों को प्रदर्शनों से भरने और अपने देश के लिए लड़ने की अपील की. लेखक डेविड ग्रॉसमैन का कहना है कि अब समय आ गया है उठने का और खुल कर जीने का.

जानकारी दें कि उधर पूर्व शिन बेट प्रमुख युवल डिस्किन ने इजराइल के पीएम नेतन्याहू को अब तक का सबसे खराब और विफल पीएम बताया है. युवल डिस्किन 2005 से 2011 तक शिन बेट खुफिया एजेंसी के प्रमुख रहे हैं. डिस्किन ने इजराइल में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी प्रकार के विरोध में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में युद्ध चल रहा है. इस विशेष परिस्थि में सभी को एक रहना चाहिए. इस समय देश में सरकार बदलना ठीक नहीं है.

कहां लोग कर रहे प्रदर्शन

जानकारी दें कि प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के ऑफिस बेत जाबोटिंस्की के बाहर जमकर विरोध किया. यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों की मांगे काफी अलग-अलग रहीं. कुछ प्रदर्शनकारी देश में जल्द चुनाव कराने की मांग करते दिखे. इसी के साथ कुछ विरोध कर रहे लोग गाजा में लड़ाई समाप्त करने का आह्वान करते हुए बैनर ले रखे थे. रैली के समाप्त होते-होते प्रदर्शन का उग्र रूप देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: इन देशों में नहीं बहती है एक भी नदी, जानें यहां के बाशिंदे कहां से लाते हैं पानी

Latest News

07 November 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version