रूस में सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति असद को मारने की कोशिश, दिया जा रहा था स्लो पॉइजन

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Assad Assassination Attempt: सीरिया के पूर्व राष्‍ट्रपति बशर अल असद की जान खतरे में है. बशर अल असद को जान से मारने की कोशिश की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बशर अल असद की हत्‍या के लिए उन्‍हें धीमा जहर दिया गया था. इस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. एक रूसी जासूस ने यह दावा किया है.

जहर देकर हत्‍या की कोशिश

ब्रिटिश टेबलॉयड ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मास्को में बशर अल असद को ज़हर देकर उनकी हत्या की कोशिश की गई है.  बता दें कि सीरिया से जान बचाकर परिवार सहित रूस भागे बशर अल असद मास्को में हैं. रूस जो कि मिडिल ईस्ट में लंबे समय से उनका अहम सहयोगी रहा है, लिहाज़ा राष्ट्रपति पुतिन ने असद परिवार को मॉस्को में शरण दी है. एक अपार्टमेंट में बशर अल असद के रहने की व्यवस्था की गई है.

किसने रची साजिश?

ब्रिटिश टेबलॉयड ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बशर-अल-असद को उनके ही घर में मारने की कोशिश हुई. जब इसके सबूत सामने आए तो हड़कंप मच गया. सवाल खड़े हो रहे हैं कि असद के खिलाफ साजिश रचने वाला आखिर कौन है? ये सीरिया की नई सरकार की चाल है या फिर कोई और वजह है.

रूस के पूर्व जासूस का बड़ा दावा

पूर्व सीरियाई असद 8 दिसंबर 2024 से मॉस्को में व्लादिमीर पुतिन के संरक्षण में है. लेकिन रूस के एक पूर्व शीर्ष जासूस की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन अकाउंट जनरल SVR का कहना है कि असद रविवार को बीमार हो गए थे. इसमें दावा किया गया है कि 59 साल के बशर-अल-असद का दम घुट रहा था, बार बार खांसी आ रही थी. सूत्रों के अनुसार, टेस्ट के बाद असद के शरीर से जहरीले तत्व मिलने की खबर है. रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट में ही इलाज के बाद सोमवार को असद की हालत में सुधार आया. हालांकि रूसी अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

ये भी पढ़ें :- Hijab Ban: स्विट्जरलैंड में हिजाब बैन, कानून तोड़ा तो देना होगा भरकम जुर्माना

 

 

 

Latest News

सांसद खेल से मिल रहा है नए खिलाडियों को अवसर: डा. दिनेश शर्मा

लखनऊ: राज्यसभा सांसद एवं यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने  कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता नए खिलाडियों...

More Articles Like This

Exit mobile version