अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने पुतिन से की फोन पर बात, यूक्रेनी जंग को लेकर हंगरी में मिलेंगे दोनों नेता

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia-Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 3 वर्षो से चल रहे जंग को समाप्त कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आज की बातचीत शांति की दिशा में बड़ा कदम है.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति की पुतिन से बातचीत काफी हद तक सकारात्मक रही है. इस दौरान दोनों के बीच यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर बातचीत हुई है. साथ ही भविष्य में व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भी विस्तार से चर्चा हुई है. वहीं, पुतिन ने भी सभी मामलों को गंभीरतापूर्वक सुना है और इस पर जल्द ही मिलने की बात कही है.

मीडिल ईस्ट में शांति की स्थापित

ट्रंप ने बताया कि बातचीत के दौरान पुतिन ने मीडिल ईस्ट में शांति स्थापित करने की दिशा में अमेरिका की भूमिका की सराहना की है. रूसी राष्‍ट्रपति ने उनसे कहा कि यह काम सदियों से कोई नहीं कर पाया था, उसे अमेरिका ने करके दिखाया है. ऐसे में ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मीडिल ईस्ट में शांति स्थापित कराने की सफलता रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने में भी मदद करेगी.

पुतिन ने मेलानिया ट्रंप की सरहाना की

उन्‍होंने बताया कि पुतिन ने अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की सामाजिक कार्यों में भागीदारी की भी सराहना की. साथ ही उन्‍होंने इस बात का भी जिक्र किया कि दोनों नेताओं ने अगले सप्ताह अमेरिका और रूस के उच्च स्तरीय सलाहकारों की बैठक को लेकर सहमति जताई है. इसकी अगुवाई अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो करेंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है.

बुडापेस्ट में मिल सकते हैं ट्रंप और पुतिन

इसके अलावा, अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने बताया कि वो और पुतिन हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में एक तय स्थान पर मुलाकात कर सकते हैं, जिससे यूक्रेन के साथ चल रहे जंग को समाप्‍त किया जा सके. डोनाल्‍ड ट्रंप ने बताया कि इसके बाद वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी वह व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे, जहां रूस के साथ बातचीत की प्रगति पर चर्चा होगी.

इसे भी पढें:-दिवाली-छठ से पहले यात्रियों के लिए SpiceJet की बड़ी सौगात, पटना के लिए कई शहरों से शुरू होंगी स्पेशल उड़ान

Latest News

Happy Dhanteras 2025 Wishes: धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश, रिश्तों में बढ़ेगी मिठास

Happy Dhanteras 2025 Wishes in Hindi: पांच दिवसीय दिवाली के पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की...

More Articles Like This