पुतिन बोले-‘यूरोप के पास नहीं है शांति का एजेंडा’, ट्रंप के प्रयासों को भी बाधित करने का लगाया आरोप

Moscow: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोपीय देशों पर निशाना साधा है. यूक्रेन के यूरोपीय सहयोगियों पर कीव के साथ उसके लगभग चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रयासों को बाधित करने का भी आरोप लगाया है. रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास क्रेमलिन में अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुश्नर पुतिन से बातचीत करने पहुंचे थे.

युद्ध के पक्ष में हैं यूरोपीय देश

इससे पहले पुतिन ने कहा कि यूरोपीय देशों के पास शांति का एजेंडा नहीं है, वे युद्ध के पक्ष में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यूरोप शांति प्रस्तावों में रूस के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य मांगों को जोड़कर समग्र शांति प्रक्रिया को अवरुद्ध कर रहा है. पुतिन ने यह भी दोहराया कि रूस की यूरोप पर हमला करने की कोई योजना नहीं है लेकिन चेतावनी दी कि यदि यूरोप ने युद्ध शुरू किया तो रूस पूरी तरह तैयार है.

अभी भी भ्रम में हैं यूरोपियन सहयोगी

इससे पहले 22 नवम्बर को पुतिन ने कहा कि था कि जाहिर है यूक्रेन और उसके यूरोपियन सहयोगी अभी भी भ्रम में हैं और युद्ध के मैदान में रूस को रणनीतिक हार देने का सपना देख रहे हैं. पुतिन ने धमकी दी थी कि अगर यूक्रेन प्रस्ताव से पीछे हटता है तो उसे अपने और इलाके गंवाने होंगे. उन्होंने कहा कि अगर कीव राष्ट्रपति ट्रंप के प्रस्ताव पर चर्चा नहीं करना चाहता है और ऐसा करने से मना करता है तो उन्हें और यूरोपियन युद्ध प्रेमियों को समझना चाहिए कि कुपियांस्क में जो घटनाएं हुईं है, वे फ्रंट के दूसरे खास सेक्टर्स में भी जरूर दोहराई जाएंगी. कीव और यूरोपियन ताकतों को इस सच्चाई को समझना होगा.

अमेरिकी दूतों की रिपोर्ट पर ही आगे की बातचीत और बैठकें निर्भर

दूसरी ओर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की वार्ता के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आयरलैंड की राजधानी डबलिन में उन्होंने कहा कि अमेरिकी दूतों की रिपोर्ट पर ही आगे की बातचीत और बैठकें निर्भर करेंगी. जेलेंस्की ने कहाए बातचीत हो रही है लेकिन हमें परिणाम चाहिए. हमारे लोग हर दिन मर रहे हैं. मॉस्को में अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच बंद कमरे में यह बैठक लगभग पांच घंटे तक चली. दोनों पक्षों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

इसे भी पढ़ें. इजरायल के साथ हुई बड़ी डिफेंस डील, ऑपरेशन सिंदूर में तबाही मचाने वाली यह मिसाइल भारत के नौसेना में होगी शामिल

Latest News

खुले मंच से बोले रूबियो-अमेरिका की विदेश नीति को नया रूप देने के लिए खास श्रेय के हकदार हैं ट्रंप

Washington: अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के तनाव को कम कराने में राष्ट्रपति...

More Articles Like This

Exit mobile version