Moscow: रूस अपनी रक्षा शक्ति को बढ़ा रहा है. इसी बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने असीमित रेंज वाली अद्वितीय परमाणु ऊर्जा संचालित बुरेवेस्त्निक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण की घोषणा की. इसके साथ ही सशस्त्र बलों को इसकी तैनाती के लिए बुनियादी ढांचा तैयार करने का भी आदेश दिया. पुतिन ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सैन्य कमांडरों के साथ अपनी बैठक में बताया कि हाल में परमाणु शक्तियों के अभ्यास के दौरान बुरेवेस्त्निक क्रूज मिसाइल 15 घंटे तक हवा में रही और उसने सफल परीक्षणों के दौरान 14,000 किलोमीटर की दूरी तय की.
पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियानों के संयुक्त स्टाफ का किया दौरा
इस बैठक का टेलीविजन पर भी प्रसारण किया गया. रूस के सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर के रूप में पुतिन ने इससे पहले सुबह यूक्रेन में सैन्य अभियानों के संयुक्त स्टाफ का दौरा किया और चीफ जनरल स्टाफ जनरल वालेरी गेरासिमोव के नेतृत्व में बल कमांडरों के साथ बातचीत की. गेरासिमोव ने पुतिन को दो महत्वपूर्ण दिशाओं में 10,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की घेराबंदी किए जाने के जानकारी दी. गेरासिमोव ने कहा कि 31 बटालियन वाले यूक्रेनी सशस्त्र बलों के एक बड़े समूह को अवरुद्ध कर दिया गया है.
क्रूज़ मिसाइल के अंतिम परीक्षण में सफलता
इससे पहले 6 अक्टूबर को पुतिन ने दावा किया था कि रूस ने परमाणु ऊर्जा से संचालित क्रूज़ मिसाइल के अंतिम परीक्षण में सफलता हासिल की है. ये मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगी. अमेरिकी अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि रूस एक बुरेवेस्त्निक नामक हथियार का परीक्षण करने जा रहा है. इस प्रायोगिक हथियार की शुरुआती घोषणा साल 2018 में हुई थी. कहा जाता है कि इसकी रेंज लगभग असीमित है.
परमाणु हथियारों को लेकर जाने की क्षमता
ये मिसाइल परमाणु रिएक्टर पर आधारित है. सरल शब्दों में इसका मतलब ये है कि ये मिसाइल इस परमाणु रिएक्टर से ही ऊर्जा हासिल करती है. इसके साथ ही ये एक क्रूज़ श्रेणी की मिसाइल है जिसके पास परमाणु हथियारों को लेकर जाने की क्षमता है. लेकिन इसकी क्षमताओं को लेकर आधिकारिक रूप से ज़्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें. ASEAN Summit: ‘हमारे बीच न केवल व्यापारिक संबंध, बल्कि सांस्कृतिक संबंध भी’, PM मोदी ने सम्मेलन को वर्चुअली किया संबोधित

