‘यूनुस के सत्‍ता में रहते स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं’, शेख हसीना ने जनता से की ये मांग  

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sheikh Hasina: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने जनता से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है. उन्‍होंने कहा कि यदि यह सरकार सत्ता में बनी रहती है तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं होंगे. साथ ही उन्‍होंने बांग्लादेश को संयुक्त राष्ट्र से पिछले वर्ष की घटनाओं की निष्पक्ष जांच करने का भी आग्रह किया.

धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए एकजुट

शेख हसीना ने लोगों से संविधान को बहाल करने और धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया. दरअसल, बांग्‍लादेश में विरोध प्रदर्शन के बाद भारत आई हसीना के 17 महीने बाद नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में पहले से रिकॉर्ड किया गया ऑडियो क्लिप चलाया गया. यह संदेश बांग्लादेश में 12 फरवरी को होने वाले संसदीय चुनावों के लिए प्रचार शुरू होने के एक दिन बाद आया. बता दें कि आवामी लीग को पार्टी को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है.

अवैध शासन चलाने का आरोप

पूर्व पीएम ने अपने संबोधन के दौरान यूनुस सरकार पर जमकर हमला बोला और उन पर अवैध शासन चलाने का आरोप लगाया. शेख हसीना ने कहा कि देश अब चरमपंथी सांप्रदायिक ताकतों और विदेशी अपराधियों के भयावह हमले से तबाह है. बता दें कि अगस्त 2024 में सरकार विरोधी व्यापक आंदोलन के कारण शेख हसीना को ढाका छोड़कर भारत आना पड़ा था. तब से वह भारत में रह रही हैं.

इसे भी पढें:-US में सिख विरोधी नफरत को रोकने वाला बिल तैयार, प्रतिनिधि सभा सदस्य ने किया समर्थन, हर साल संसद में देगी रिपोर्ट

Latest News

UP Diwas 2026: राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर अमित शाह ने किया तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन

लखनऊ: शनिवार को गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के जनोत्सव यानी उत्तर प्रदेश के स्थापना...

More Articles Like This