नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिले अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, इन मुद्दों पर होगी बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Crown Prince of Abu Dhabi India Visit: अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रविवार को अपनी दो दिवसीय भारत की यात्रा पर पहुंचे. आज सोमवार को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने के लिए वह दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

बता दें कि रविवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचने के बाद केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उनका स्वागत किया था.

जानिए क्राउन प्रिंस का कार्यक्रम

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पीएम मोदी से मिलने के बाद आज ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वह राजघाट जाएंगे जहां पर वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे.

भारत के दौरे पर आए अल नाहयान मंगलवार को अपने दौरे के आखिरी दिन देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जाएंगे, जहां पर वह बिजनेस फोरम में हिस्सा लेंगे. क्राउन प्रिंस का यह भारत का दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है. क्राउन प्रिंस के साथ बिजनेस डेलीगेशन भी आया है.

पीएम ने भी किया था अबू धाबी का दौरा

फरवरी के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने अबू धाबी के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिले थे और कई मुद्दों पर बातचीत की थी. दोनों नेताओं की मीटिंग के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा भी हुई थी. इस दौरान दोनों देशों के बीच आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे.

 

Latest News

‘आपने ये जो ओठलाली लगाया है ना…’, धनश्री संग खुलेआम फ्लर्ट करते दिखे Pawan Singh

Rise and Fall: टीवी का रियलिटी शो राइज एंड फॉल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में...

More Articles Like This