Somalia: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया, जिसमें करीब 13 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, हमलावरों ने सैन्य शिविर में भर्ती से जुड़े पंजीकरण के लिए इंतजार कर रहे युवाओं को निशाना बनाकर हमला किया. इस दौरान 20 से अधिक लोग घायल भी हुए है. इस घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा दी गई है.
कहा जा रहा है कि मोगादिशु को पूर्व में अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब चरमपंथी समूह द्वारा बार-बार निशाना बनाया गया है. दरअसल, यह समूह शरिया की अपनी सख्त व्याख्या को लागू करने के प्रयास के तहत अक्सर सैन्य और सरकारी स्थलों पर हमला करता है.
किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
वहीं, इस ताजे हमले को लेकर एक ऑटोरिक्शा चालक अब्दुलकादिर हसन मोहम्मद ने बताया कि ‘‘एक जोरदार विस्फोट हुआ और लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग इधर उधर भागने लगे. चारो ओर शव पड़े हुए थे.’’ वहीं, अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
पांच राहगीर भी मारें गए
इसी बीच शिविर की सुरक्षा इकाई का हिस्सा रहे हुसैन नामक एक सैनिक ने बताया कि कई युवा कतार में धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे थे. तभी अचानक एक विस्फोट हुआ, जो काफी विनाशकारी था. मैंने देखा कि कई लोग हताहत हुए थे. उन्होंने कहा कि हमलावर भी पंजीकरण कराने के लिए के लिए आये युवाओं के साथ कतार में खड़ा था. सैनिक के मुताबिक, इस हमले में मारे गए लोगों में भर्ती होने वाले युवाओं के अलावा पांच राहगीर भी शामिल है.
इसे भी पढें:-रूस-यूक्रेन जंग के बीच पुतिन का बड़ा बयान, परमाणु हथियारों के इस्तेमाल किए बिना भी हम पूरा कर सकते है अपना अभियान