जल्द ही बांग्लादेश लौटने के करीब… शेख हसीना का फोन कॉल लीक, जानें क्या-क्या कहा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bangladesh: बांग्‍लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्‍ट्र में वापसी कर सकती है. पूर्व पीएम शेख हसीना के फोन कॉल लीक होने की खबर आ सामने आई है. इस खबर ने बांग्‍लादेश में हंगामा मचा दिया है. 10 मिनट की कथित फोन कॉल के लीक होने बाद इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. मालूम हो कि बांग्लादेश में लंबे समय तक विरोध प्रदर्शनों के बाद बीती 5 अगस्त को शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वह ढाका छोड़कर भारत आ गई थी. वर्तमान में वह भारत में ही हैं.

अब एक लीक कॉल में पूर्व पीएम शेख हसीना ने जल्द ही बांग्लादेश वापसी की बात कही है. हालांकि, लीक हुई फोन कॉल की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बांग्लादेश मीडिया आउटलेट ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बातचीत कथित तौर पर शेख हसीना और तनवीर नाम के एक शख्‍स के बीच हुई है. तनवीर को अमेरिका में शेख हसीना के पार्टी का नेता बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, लीक कॉल में तनवीर ने शेख हसीना को बताया कि अवामी लीग के नेता बांग्लादेश में किस तरह मुश्किलों से जूझ रहे हैं.

विदेशों में हसीना के लिए समर्थन

ऑडियों कॉल पर बातचीत में शेख हसीना ने नेताओं को आ रही चुनौतियों को माना और कहा कि उनपर खुद 113 केस चल रहे हैं. उन्होंने तनवीर को भी आगाह किया कि यदि वह बांग्लादेश लौटते हैं तो उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. शेख हसीना ने कहा कि हर किसी के खिलाफ हत्या का मामला है. लीक हुई कथित बातचीत में शेख हसीना और विदेश में मौजूद उनके समर्थकों की रणनीति के बारे में भी पता चलता है. तनवीर ने उन्हें अवामी लीग पार्टी के एक अन्य नेता इमदाद के नेतृत्व में अमेरिका में चल रही रैलियों के बारे में बताया कि किस किस तरह से विदेशों में समर्थन जुटाने का कार्य किया जा रहा है.

बांग्लादेश वापसी के करीब हूं- हसीना

कॉल पर तनवीर ने हसीना से पार्टी की खराब होती स्थिति के बारे में चिंता व्‍यक्‍त की. कहा कि वह स्थानीय नेतृत्व को संगठित करने में सहायता के लिए बांग्लादेश लौट सकते हैं. इस पर हसीना ने उन्हें रोका और दूर रहकर ही समर्थन करने के लिए कहा. शेख हसीना ने पार्टी सदस्यों के खिलाफ दर्ज किए जा रहे केस का हवाला दिया. बातचीत के दौरान हसीना ने कहा, ‘मैं देश के बहुत करीब हूं. मैं बहुत दूर नहीं हूं. मैं जल्दी वापस लौटने के काफी करीब हूं.’ इसके साथ ही ऑडियो कॉल पर उन्होंने बांग्लादेश की बिगड़ती आर्थिक हालात पर भी बात की. उन्‍होंने कहा कि देश फिर से गरीबी में जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- World News: नैशविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टला बड़ा विमान हादसा

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानें किसे मिलेगा भाग्य का साथ और किसे करना होगा संघर्ष?

Aaj Ka Rashifal, 08 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version