स्पेन में सस्ता डिजिटल नोमैड वीज़ा लॉन्च, लैपटॉप के साथ समुद्र किनारे बैठे मिलेगा कॉफी की चुस्कियों का आनंद

Must Read

New Delhi: स्पेन ने अब डिजिटल नोमैड वीज़ा लॉन्च किया है, इससे समुद्र किनारे बैठे आप कॉफी की चुस्कियों के साथ लैपटॉप पर काम करने का लुत्फ उठा सकेंगे. नोमैड वीज़ा खासतौर पर रिमोट वर्कर्स, फ्रीलांसर और डिजिटल प्रोफेशनल्स के लिए बनाया गया है. इस वीज़ा की कीमत सिर्फ ₹8ए000 (लगभग €75) है. इसके तहत आप स्पेन में 1 साल तक रहने और काम करने की अनुमति पाएंगे. और अगर आप चाहें तो इस वीज़ा को आगे बढ़ाने की भी संभावना है.

आपकी कम से कम 80% कमाई स्पेन के बाहर

इस वीज़ा के लिए एक जरूरी शर्त है कि आपकी कम से कम 80% कमाई स्पेन के बाहर से होनी चाहिए. यानी अगर आप भारत या किसी अन्य देश से फ्रीलांसिंगए कंटेंट राइटिंग, डिजाइनिंग या किसी डिजिटल प्रोजेक्ट पर काम करते हैं तो आप इसके लिए पात्र हैं. यह वीज़ा Spain’s Start-Up Act का हिस्सा है. इसका मकसद है कि इंटरनेशनल टैलेंट को आकर्षित किया जाए और स्पेन को डिजिटल वर्कर्स का पसंदीदा देश बनाया जाए.

आपका अगला ऑफिस बन सकता है स्पेन

इसके लिए टेक डेवलपर्स कंटेंट राइटर्स ग्राफिक डिजाइनर्स डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स और कोई भी रिमोट डिजिटल प्रोफेशनल आवेदन कर सकता है. स्पेन की खूबसूरत धूप और समुद्र किनारे का माहौल सस्ता और आसान आवेदन शुल्क 1 साल का रेजिडेंसी और काम करने की अनुमति अंतरराष्ट्रीय डिजिटल टैलेंट को अवसर तो अगर आप लैपटॉप और समुद्र किनारे की लाइफस्टाइल का सपना देखते हैं तो अब स्पेन आपका अगला ऑफिस बन सकता है.

आपको ट्रेडिशनल वर्क वीजा की जरूरत नहीं

डिजिटल नोमैड वीजा एक स्पेशल वीजा होता है जो रिमोट वर्कर्स को लंबे समय तक किसी दूसरे देश में रहने और काम करने की अनुमति देता है. आपको ट्रेडिशनल वर्क वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. इस वीजा से आपको दुनियाभर के दूसरे देशों की यात्रा करने, उनकी संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन और भाषा को सीखने का मौका मिलता है.

इसे भी पढ़ें. संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण, बोलीं- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में विश्व ने भारतीय सेना का पराक्रम देखा

Latest News

‘नजर नहीं आ रहा रनवे…’, बारामती में प्लेन क्रैश से पहले ATC और पायलट के बीच क्या हुई बातचीत?

Ajit Pawar Plane Crash: बुधवार की सुबह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार को ले जा रहा एक चार्टर्ड विमान...

More Articles Like This