श्रीलंका ने निभाई भारत से दोस्ती, पाकिस्तान के साथ रद्द किया सैन्य अभ्यास

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sri Lanka: भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा अपनी बयानबाजी के कारण खुद को ही नुकसान पहुंचाता रहता है. पाकिस्‍तान भारत के खिलाफ अक्‍सर नापाक हरकत करते रहता है. ऐसे में श्रीलंका ने पाकिस्‍तान को तगड़ा झटका दिया है. भारत के साथ मित्रता कायम रखते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान के साथ सैन्य अभ्यास रद्द कर दिया है.

दरअसल, इस अभ्‍यास को लेकर भारत ने श्रीलंकाई सरकार से बात की थी. बातचीत का ही नतीजा है कि श्रीलंका ने अभ्यास करने से इनकार कर दिया है. पाकिस्‍तान और श्रीलंका ये सैन्य अभ्यास श्रीलंका के त्रिंकोमाली तट पर होने वाला था, जो रणनीतिक तौर पर बेहद खास जगह है.

भारत की मानी बात

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सैन्‍य अभ्यास की सहमति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के कुछ समय पहले ही बनी थी. दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने भारत की चिंता व्‍यक्‍त की थी. इसके साथ ही सैन्‍य अभ्यास न करने की बात कही थी. पीए मोदी की बात पर श्रीलंका की सरकार भी सहमत थी, जिसके वजह से यह योजना आगे नहीं बढ़ी. श्रीलंका द्वारा इस अभ्‍यास को रद्द किए जाने पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने विरोध किया. हालांकि इस विरोध का कोई असर नहीं हुआ, क्‍योंकि अधिकारियों ने अपना फैसला ले लिया था.

इस वजह से भारत ने जताई आपत्ति

पाकिस्तान की हरकतों से पूरी दुनिया वाकिफ है. वह हमेशा भारत के प्रोजेक्ट और उसके खिलाफ बयानबाजी करता रहता है. इस सैन्य अभ्यास के रद्द कराने की वजह त्रिंकोमाली है क्योंकि यहीं ये अभ्यास होने वाला था. यहां कुछ समय पहले ही त्रिंकोमाली ऊर्जा केंद्र के रूप में विकसित करने का समझौता हुआ था. इस क्षेत्र में एक विश्व युद्धकालीन तेल भंडारण सुविधा को पुनर्जनन करने के लिए 2022 में श्रीलंका सरकार, लंका आईओसी और सेलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने समझौते किए थे.

नए त्रिपक्षीय समझौते में त्रिंकोमाली में एक मल्टी-प्रोडक्ट पाइपलाइन और ऊर्जा केंद्र का विकास शामिल है, जिसमें यूएई भी भागीदार है. भारत नहीं चाहता कि ऐसे किसी प्रोजेक्ट में पाकिस्तान की नजर पड़े या किसी तरह का कोई हस्तक्षेप किया जाए. यही वजह है कि ये फैसला लिया गया है.

पीएम मोदी और दिसानायके साथ हुई थी वार्ता

गौरतलब हो कि 5 अप्रैल को श्रीलंका में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से मुलाकात की थी. वार्ता के दौरान भारत और कोलंबो ने रक्षा सहयोग पर हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MOU) किया था. इस एमओयू ने श्रीलंका और भारत के बीच संबंध और गहरे कर दिए.

यें भी पढ़ें :- वैज्ञानिकों की अहम खोज, ग्रीनलैंड और कनाडा के बीच मिला नया महाद्वीप, जानिए

 

Latest News

Aaj Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 02 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version