कैलिफोर्निया के योलो काउंटी में भयानक विस्फोेट, 15 हजार फीट उठी आग की लपटें

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

California: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित योलो काउंटी के फायरवर्क्स वेयरहाउस में जबरदस्त धमाका हुआ है. इस धमाके की भयावहता टीवी कैमरे पर कैद हुई है. जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार को उत्तरी कैलिफोर्निया के योलो काउंटी (एस्पार्टो) में स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2 बजे हुई. इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गया. आस-पास के इलाके को तुरंत खाली कराया जाने लगा.

15 हजार फीट ऊपर उठा आग

यह भयानक विस्फोट योलो काउंटी के ग्रामीण इलाके एस्पार्टो के पास स्थित एक व्यावसायिक आतिशबाज़ी गोदाम में हुआ. इसके तुरंत बाद भयंकर आग लग गई. इसके बाद आग और धुएं का गुबार आसमान में लगभग 15,000 फीट तक फैल गया. यह दृश्य दूरदराज के इलाकों में भी टीवी कैमरों में कैद हो गया.

दूर तक सुनाई दी आवाज

विस्फोट इतना अधिक भयानक था कि इसकी आवाज़ दूर तक सुनाई दी. स्थानीय लोगों को सबसे पहले “बू! बूम!” जैसी तेज आवाज़ सुनाई दी, जिसे बाद में गुबार और बार-बार धमाके होने के बाद लोग समझ पाए. स्थानीय फायर डिपार्टमेंट, Cal Fire, एस्पार्टो, मैडिसन और विंटर्स की एजेंसियों ने जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. विस्फोट कैसे हुआ, अभी तक पता नहीं चल सका है.

78 एकड़ में फैली आग

धमाके बाद लगी आग ने आसपास की झाड़ियों को तेजी से चपेट में ले लिया. इससे आग करीब 78 एकड़ में फैल गई. इस आग को “Oakdale Fire” का नाम दिया गया. फायर ब्रिगेड ने सतर्कता बरतते हुए आग की गति को कम कर दिया. आसपास का क्षेत्र तुरंत खाली कराया गया और जनता से उधर नहीं जाने की अपील की गई. इस घटना में अब तक किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं आई.

ये भी पढ़ें :- Sports Policy: कैबिनेट ने ‘खेलो भारत नीति’ 2025 को दी मंजूरी, भारत को टॉप-5 देशों में शुमार करने का लक्ष्य

 

Latest News

केंद्रीयकृत किचन से 3 वर्ष में 682 परिषदीय स्कूलों के लगभग 85 हज़ार बच्चों की थाली तक पहुंचा मिडडेमील

Varanasi: डबल इंजन की सरकार द्वारा केंद्रीयकृत किचन में पके मिड डे मील के पौष्टिक और गर्म भोजन परोसने...

More Articles Like This

Exit mobile version