California: अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित योलो काउंटी के फायरवर्क्स वेयरहाउस में जबरदस्त धमाका हुआ है. इस धमाके की भयावहता टीवी कैमरे पर कैद हुई है. जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार को उत्तरी कैलिफोर्निया के योलो काउंटी (एस्पार्टो) में स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2 बजे हुई. इस घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गया. आस-पास के इलाके को तुरंत खाली कराया जाने लगा.
15 हजार फीट ऊपर उठा आग
यह भयानक विस्फोट योलो काउंटी के ग्रामीण इलाके एस्पार्टो के पास स्थित एक व्यावसायिक आतिशबाज़ी गोदाम में हुआ. इसके तुरंत बाद भयंकर आग लग गई. इसके बाद आग और धुएं का गुबार आसमान में लगभग 15,000 फीट तक फैल गया. यह दृश्य दूरदराज के इलाकों में भी टीवी कैमरों में कैद हो गया.
BREAKING: Massive explosion at fireworks warehouse in Yolo County, California, caught on live TV pic.twitter.com/45GGHznCzy
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) July 2, 2025
दूर तक सुनाई दी आवाज
विस्फोट इतना अधिक भयानक था कि इसकी आवाज़ दूर तक सुनाई दी. स्थानीय लोगों को सबसे पहले “बू! बूम!” जैसी तेज आवाज़ सुनाई दी, जिसे बाद में गुबार और बार-बार धमाके होने के बाद लोग समझ पाए. स्थानीय फायर डिपार्टमेंट, Cal Fire, एस्पार्टो, मैडिसन और विंटर्स की एजेंसियों ने जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. विस्फोट कैसे हुआ, अभी तक पता नहीं चल सका है.
78 एकड़ में फैली आग
धमाके बाद लगी आग ने आसपास की झाड़ियों को तेजी से चपेट में ले लिया. इससे आग करीब 78 एकड़ में फैल गई. इस आग को “Oakdale Fire” का नाम दिया गया. फायर ब्रिगेड ने सतर्कता बरतते हुए आग की गति को कम कर दिया. आसपास का क्षेत्र तुरंत खाली कराया गया और जनता से उधर नहीं जाने की अपील की गई. इस घटना में अब तक किसी के घायल होने या मौत की सूचना नहीं आई.
ये भी पढ़ें :- Sports Policy: कैबिनेट ने ‘खेलो भारत नीति’ 2025 को दी मंजूरी, भारत को टॉप-5 देशों में शुमार करने का लक्ष्य