Thailand: थाईलैंड के पटाखा कारखाने में भयानक विस्फोट, 9 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Thailand Fireworks Factory Explosion: मध्य थाईलैंड में पटाखा कारखाने में बुधवार को भीषण विस्‍फोट हो गया, जिसके चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई. इसकी जानकारी स्‍थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई. उन्‍होंने बताया कि य‍ह विस्फोट बैंकॉक से लगभग 95 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में, सुफान बुरी प्रांत में हुआ. हालांकि अभी तक इस विस्फोट के वजहों का पता नहीं चल सका है.

इस विस्फोट को लेकर ‘समरकुन सुफान बुरी रेस्क्यू फाउंडेशन’ ने नौ लोगों की मौत की सूचना दी है. साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है, जिन्‍हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, प्रांतीय सरकार के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है और लापता लोगों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.

सामने आया घटनास्थल का वीडियो

इसके अलावा, पुलिस के वरिष्ठ सार्जेंट मेजर पिन्यो चानमनी ने बताया कि विस्फोट पटाखा निर्माण वाली एक इमारत में हुआ. हालांकि अभी से स्‍पष्‍ट नहीं है कि कारखाने को पटाखा निर्माण का लाइसेंस था या नहीं. वहीं, घटनास्थल का एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें खेतों में लकड़ी की क्षतिग्रस्त इमारतें दिखाई दे रही हैं.

इससे पहले भी हो चुके है कई हादसे  

बता दें कि इससे पहले भी जनवरी 2024 में इसी क्षेत्र में एक ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 20 लोग मारे गए थे.  इसके अलावा, जुलाई 2023 में दक्षिणी थाईलैंड में पटाखा गोदाम में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए थें.

इसे भी पढें:-रूस के डॉक्टरों ने दिखाया अद्भुत साहस, 8.8 तीव्रता के भूकंप के दौरान भी नहीं रोकी सर्जरी, देखें वायरल VIDEO

Latest News

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगी मां लक्ष्मी, जानिए अपना राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 01 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This