Thailand: प्रधानमंत्री पद से हटाए गए श्रेथा थाविसिन, इस मामले को लेकर कोर्ट ने दिया आदेश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Thailand Prime Minister: थाईलैंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को उनके पद से हटा दिया गया है. दरसअल, थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय ने बुधवार को श्रेथा थाविसिन को प्रधानमंत्री पद से हटाने का आदेश दिया.

बता दें कि आपराधिक दोषसिद्धि वाले मंत्री को नियुक्त करने पर श्रेथा थाविसिन को प्रधानमंत्री पद से हटाया गया है. बुधवार को बैंकॉक में संवैधानिक न्यायालय ने फैसला सुनाया कि एक रियल एस्टेट टाइकून जो श्रेथा का रिश्तेदार था उसे कैबिनेट में जगह दी गई थी. जबकि पहले उसे जेल की सजा हो चुकी है और वह पेशे से एक वकील था. इस मामले को अदालत ने नैतिकता नियमों का उल्लंघन कराक दिया है.

श्रेथा के विपक्ष में 5 न्यायाधीश

थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय के 9 न्यायाधीशों में से 5 ने श्रेथा और उनके मंत्रिमंडल को बर्खास्त करने के पक्ष में मतदान किया. इस दौरान अदालत ने कहा कि प्रधान मंत्री ‘अच्छी तरह से जानते थे कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया है जिसके अंदर गंभीर रूप से नैतिक अखंडता का अभाव है.’

इसे भी पढें:-MQ-9B Killer Drones: जिसका पूरी दुनिया में है खौफ! वो जल्द होगा भारत के पास, सीमा पर थर-थर कांपेगे चीन-पाकिस्तान

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This