TikTok Ban: अमेरिका में बंद हो गया टिक-टॉक, प्ले स्टोर से भी हुआ गायब, अब ट्रंप से है ये उम्मीद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

TikTok In US: अमेरिका में लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट ने टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को बरकार रखा था. ऐसे में इसे लागू भी कर दिया गया. दरअसल, अमेरिका में अब टिक-टॉक को पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. अमेरिका के टिक-टॉक यूजर्स को ऐप खोलने पर ‘टिक-टॉक फिलहाल उपलब्ध नहीं है’ वाला संदेश आ रहा है, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर लोग अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर अपनी नाराजगी भी जता रहे हैं.

बता दें कि टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगने के कुछ घंटे पहली ही कंपनी ने इसे बंद कर दिया. वहीं, अब इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से भी हटा दिया गया है.

ऐप खोलने पर मिल रहा ये संदेश

दरअसल, अमेरिका में टिक-टॉक के 17 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. वहीं, यूजर्स के द्वारा ऐप खोलने पर संदेश मिल रहा है कि “माफ कीजिए, टिक-टॉक फिलहाल के लिए उपलब्ध नहीं है. टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका में कानून आ चुका है. यानी अब आप टिक-टॉक का उपयोग नहीं कर पाएंगे. हम भाग्यशाली हैं कि प्रेसिडेंट ट्रंप ने इस मामले में हमारे साथ मिलकर कोई हल निकालने की बात कही है.”

बैन का कारण?

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने देश में राष्ट्रीय सुरक्षा को आधार मानकर इस ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है. दरअसल, पिछले साल यूएस कांग्रेस ने एक कानून पास किया था जिसमें टिक-टॉक की पैतृक कंपनी बाइटडांस को अमेरिकी ऑपरेशन किसी अप्रुव्ड खरीददार को बेचने के लिए 9 महीने का समय दिया गया था, साथ ही कहा गया था कि ऐसा न होने पर उससे प्रतिबंधित किया जा सकता है.

इसी बीच अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह टिक-टॉक को 90 दिन और देना चाहेंगे. ऐसे में संभव है कि ट्रंप के पद संभालते ही अमेरिका में फिर से टिक-टॉक शुरू हो जाए.

यह भी पढ़ें…

Goa: गोवा में पैराग्लाइडिंग के वक्त बड़ा हादसा, महिला पर्यटक और पायलट की मौत

Latest News

बिहार चुनाव: RJD ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, राघोपुर से तेजस्वी यादव ठोकेंगे ताल

Bihar Assembly Election 2025: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपने उम्मीदवारों की...

More Articles Like This