ट्रंप का एक और नया फरमान, बाइडेन के लागू ग्रीन कार्ड को बंद करने का प्लान, जानें क्या मिलती है सुविधा?

Must Read

Washington: अमेरिका में ट्रैवल बैन नागरिकों के लिए ग्रीन गार्ड की सुविधा बंद हो सकती है. राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के निर्देश के बाद अमेरिकी प्रशासन नई आव्रजन नीति तैयार कर रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने होमलैंड सुरक्षा विभाग के आंतरिक दस्तावेजों के हवाले से इसकी जानकारी दी है. हालांकि, इस मसौदे को अभी आंतरिक रूप नहीं दिया गया है.

देश-विशिष्ट कारकों को महत्वपूर्ण नकारात्मक कारकों के रूप में मानें

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (यूएससीआईएस) को निर्देश देगा कि वे कुछ आव्रजन आवेदनों का मूल्यांकन करते समय यात्रा प्रतिबंध से देश-विशिष्ट कारकों को महत्वपूर्ण नकारात्मक कारकों के रूप में मानें. बाइडेन प्रशासन के दौरान यूएससीआईएस के एक वरिष्ठ अधिकारी डग रैंड ने इसे एक क्रांतिकारी बदलाव बताया था. उन्होंने बताया कि अब वे संयुक्त राज्य अमेरिका के अंदर तक पहुंचने और यहां पहले से रह रहे लोगों की स्थापित उम्मीदों को पलटने की कोशिश कर रहे हैं. यह कानूनी आव्रजन पर ट्रंप प्रशासन के हमले का एक और उदाहरण है.

शरण, पैरोल और कुछ अन्य विवेकाधीन लाभों पर लागू

नई नीति से कई बदलाव आएंगे इसके तहत यूएससीआईएस अधिकारी यात्रा-प्रतिबंध के देश-विशिष्ट कारकों को आवेदकों के विरुद्ध स्वतः नकारात्मक अंक मानेंगे. यह ग्रीन कार्ड, शरण, पैरोल और कुछ अन्य विवेकाधीन लाभों पर लागू होगा. हालांकि यह नागरिकता आवेदनों पर लागू नहीं होगा. अधिकारी वर्तमान में सामुदायिक संबंधों, आपराधिक रिकॉर्ड और मानवीय जरूरतों जैसे कारकों पर विचार करते हैं. इस बदलाव से उनके निर्णयों में राष्ट्रीयता.आधारित जोखिम भी शामिल हो जाएगा.

यात्रा प्रतिबंध सूची में अफगानिस्तान, म्यांमार जैसे देश शामिल

ट्रंप की यात्रा प्रतिबंध सूची में अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन जैसे देश शामिल हैं. इसके अलावा अन्य सात देशों पर आंशिक प्रतिबंध लगे हैं. इन देशों के नागरिक अमेरिका में स्थायी रूप से बस नहीं सकते न ही पर्यटक या छात्र वीजा पा सकते हैं. उनमें बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेज़ुएला शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें. जोधपुर में भीषण हादसाः टेम्पो-ट्रक की टक्कर, पांच श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Latest News

BSNL ने लॉन्च की WiFi Calling सेवा, अब देशभर में WiFi से होगी कॉलिंग

सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने गुरुवार को नए साल के मौके पर देशभर में वॉइस...

More Articles Like This