Trump Zelenskyy heated debate:अमेरिका के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति ट्रंप से तीखी बहस के बाद आखिरकार यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने सॉरी बोल ही दिया है. हालांकि इससे पहले उन्होंने ऐसा करने मना किया था. लेकिन अब एक टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार के दौरान उन्होंने अपनी गलती स्वीकार कर ली.
अमेरिका और यूक्रेन का रिश्ता काफी गहरा
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान पत्रकारों ने जेलेंस्की से सवाल किया कि क्या ओवल ऑफिस में जो कुछ आज हुआ, उसके बाद आपके और प्रेसिडेंट के रिश्ते को बचाया जा सकता है?…इस पर जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिका और यूक्रेन का रिश्ता दो राष्ट्रों के राष्ट्रपतियों से कहीं ज्यादा मजबूत और गहरा है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि यह दोनों देशों के लोगों के बीच का रिश्ता है. मैं अमेरिकी लोगों और अमेरिका धन्यवाद करता हूं और जो कुछ हुआ उसके लिए सॉरी….
जेलेंस्की ने व्यक्त किया अमेरिका का आभार
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिल्कुल उनके और ट्रंप के बीच के रिश्ते को अभी भी बचाया जा सकता है, क्योंकि अमेरिका और यूक्रेन के लोगों का आत्मिक संबंध है. वह यूक्रेन के लोगों के लिए लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी.वेंस के साथ कहासुनी के बाद व्हाइट हाउस से रवाना होने के बाद यूक्रेन के समर्थन के लिए ट्रंप और अमेरिका का आभार व्यक्त किया.
ट्रंप ने यूक्रेन पर लगाए ये आरोप
बता दें कि शुक्रवार को ओवल ऑफिस में बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की के प्रति तीखा रुख दिखाते हुए उनपर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाया और कहा कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था. जिसके बाद जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना व्हाइट हाउस से रवाना हो गए.
जेलेंस्की ने ट्रंप और अमेरिका का किया धन्यवाद
हालांकि व्हाइट हाउस से प्रस्थान के कुछ ही मिनट बाद ही जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा कि “धन्यवाद अमेरिका, आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, इस यात्रा के लिए धन्यवाद. अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस और अमेरिकी लोगों का धन्यवाद. यूक्रेन को न्यायपूर्ण और स्थायी शांति की आवश्यकता है, और हम बस उसी के लिए काम कर रहे हैं.
इसे भी पढें:-अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनेगी इंग्लिश, जल्द ही कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप

