TTP Attack: पाकिस्तान एयरफोर्स के काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) ने पाकिस्तान में भीषण आत्मघाती हमला किया है, जिसमें करीब 50 पुलिसकर्मियों के मारे जाने का दावा किया जा रहा है साथ ही अभी आकड़े और भी बढ़ने की संभावना है. वहीं, पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक इस हमले में सिर्फ 7 लोगों की मौत की बात स्वीकार की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी द्वारा ये आत्मघाती बम धमाका, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के अंदर किया गया है. फिलहाल, स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक इस हमले में 7 पाकिस्तानी पुलिस जवानों के मारे जाने और 13 जवानों के घायल होने की बात कही है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यदि यह आधिकारिक संख्या है तो हताहतों की संख्या इससे कहीं ज्यादा हो सकती है.
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हमला
इस हमले को लेकर तहरीक-ए-तालिबान का कहना है कि ये काबुल में किए गए हमले का बदला है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों की संख्या तीन थी, जिनमें एक आत्मघाती हमलावर था. मीडिया रिपोर्ट मुताबिक तीनों हमलावर मारे गये हैं. हालांकि हमले के बाद अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई.
मौतों के आकड़ों पर पर्दा डालने की कोशिश
जिला मुख्यालय अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, अब तक सात शव और ग्यारह घायलों को लाया गया है, जिनमें से एक की हालत नाज़ुक बनी हुई है. हालांकि स्थानीय पत्रकारों और डॉक्टरों का कहना है कि वास्तव में मौतों का आकड़ा इससे कही अधिक है, लेकिन प्रशासन उस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है. इस बीच, पाकिस्तानी सीनेट के कार्यवाहक अध्यक्ष सैय्यदाल खान ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं.
Aftermath of attack on Dera Ismail Khan Police training center pic.twitter.com/GMOXltAG9V
— OsintTV 📺 (@OsintTV) October 11, 2025
लगातार भयावह होती जा रही पाकिस्तान की स्थिति
बता दें कि पाकिस्तान में स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. वहीं सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज़ (CRSS) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की तीसरी तिमाही में पाकिस्तान में हिंसा के मामलों में 46% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान देशभर में 901 लोगों की मौत और 599 के घायल होने की घटनाएं दर्ज की गईं हैं.
इसे भी पढें:-एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी की इंटरनेशनल क्रिकेट से होगी छुट्टी