TTP Bangladesh: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हाल ही के दिनों में काफी नजदीकियां आ गई है. एक ओर जहां दोनों देशों की सरकारे एक दूसरे का सहयोग करने के लिए आगे बढ़ रहे है, जो वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के एक आतंकी संगठन भी बांग्लादेश में सक्रिय होने लगा है.
दरअसल, बांग्लादेश में आतंकवाद निरोधक इकाई (ATU) ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के साथ ताल्लुक रखने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम फैजल बताया जा रहा है, जिसे सावर मॉडल से गिरफ्तार किया गया है.
पाकिस्तान में बैन टीटीपी
बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का पाकिस्तान में हुई कई आंतकी हमलों में हाथ होने के कारण इसे देश में प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं, इस आतंकी संगठन का मुद्दा पाकिस्तान ने UN में भी उठाया था. उसका आरोप है कि अफगान तालिबान इस संगठन को अपने देश में पनाह दे रहा है.
खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तारी
आतंकवाद निरोधक इकाई की एक टीम ने 2 जुलाई को सावर उपजिला स्वास्थ्य परिसर के पास स्थित उनकी दुकान से 33 साल के मोहम्मद फैजल को TTP से जुड़े होने की खुफिया जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया है. वहीं, अगले दिन ही उन्हें CRPC की धारा 54 के तहत ढाका की एक अदालत में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया.
अफगानिस्तान जाकर ली ट्रेनिंग
बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, फैजल ने 4 लोगों के साथ अफगानिस्तान जाकर ट्रेनिंग ली थी. वह पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान होते हुए अफगानिस्तान गया था. उसके साथ 23 साल का अहमद जुबैर उर्फ़ युवराज भी था, जो बाद में वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना के एक अभियान में मारा गया. फैजल ने बताया कि वह दुबई के रास्ते बांग्लादेश वापस आ गया था, लेकिन जुबैर वहीं रुक गया था.
TTP पाकिस्तान में फैलाया आतंक
दरअसल, पाकिस्तान में मौजूदा सरकार का कहना है कि TTP ने देश में कोहराम मचा रखा है. इस आतंकवादी संगठन की वजह से साल 2024 में पाकिस्तान में 588 लोगों की मौत हुई, जिनमें सेना के जवान और अफसर भी शामिल थे. वहीं, बताया जा रहा है कि फैजल की नजर बांग्लादेश के उन कट्टरपंथी युवकों को अपने साथ जोड़ना था, जो सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक सके.
इसे भी पढें:-देशभर में चर्चित सहारा ग्रुप पर ED की बड़ी कार्रवाई, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो गिरफ्तार