Bangkok: थाईलैंड परिवार संग घूमने गए दो भारतीय नागरिकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक अनिल कटारिया और हरीश देवानी दोनों दोस्त थे, जो बिजनेसमैन थे. दोनों होटल के स्विमिंग पूल में मृत अवस्था में मिले. हालांकि हादसा कैसे हुआ? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. संभावना है कि एक के डूबने पर दूसरा उसे बचाने कूदा और दोनों ही डूब गए.
अपने परिवारों के साथ घूमने गए थे थाईलैंड
अनिल कटारिया रातानाडा में जीमण रेस्टोरेंट चलाते थे जबकि हरीश देवानी वहीं ग्लास पेंटिंग का प्रसिद्ध वर्कशॉप संचालित करते थे. दोनों के परिवार में पत्नियां और बच्चे हादसे के समय थाईलैंड में ही मौजूद थे. यह घटना 1 दिसंबर की बताई जा रही है. दोनों दोस्त चार पांच दिन पहले अपने परिवारों के साथ थाईलैंड घूमने गए थे. शाम को दोनों अपने-अपने कमरे से होटल के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए निकले.
CCTV फुटेज में दोनों पूल में डूबते हुए नज़र आए
करीब डेढ़ घंटे बीत जाने के बाद भी वे वापस नहीं लौटे तो पत्नियों ने तलाश शुरू की. पूल और आस-पास कहीं नहीं मिले तो होटल स्टाफ को सूचना दी गई. इसके बाद CCTV फुटेज खंगाले गए तो दोनों पूल में डूबते हुए नज़र आए. तुरंत उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. हरीश की पत्नी, अनिल की पत्नी और डेढ़ साल का बेटा अभी भी थाईलैंड में हैं. इधर, जोधपुर से हरीश का बड़ा बेटा और अनिल का एक रिश्तेदार शव लेने के लिए थाईलैंड पहुंच चुके हैं. शव लाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उम्मीद है कि गुरुवार शाम तक दोनों के शव जोधपुर पहुंच जाएंगे.
पिता को अभी तक नहीं दी गई है हादसे की जानकारी
घरों में मातम पसरा हुआ है. अनिल के पिता को अभी तक हादसे की जानकारी नहीं दी गई है. परिजन और निकट संबंधी सदमे में होने के कारण ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं. हादसे के सही कारणों का पता परिवार के लौटने पर ही चल पाएगा. हरीश देवानी पेशे से नाम प्लेट और नंबर प्लेट बनाने के साथ-साथ ग्लास सैंडब्लास्टिंग आर्ट के विशेषज्ञ थे. वे कांच पर रेती से आकृतियाँ उकेरते थे. जिसे भारत ही नहीं, विदेशों में भी सराहना मिलती थी. वे इस कला के दुनिया के चुनिंदा कलाकारों में शामिल थे. कई विदेशी विद्यार्थी उनकी ऑनलाइन क्लास लेते थे और उनकी कला को सीखने जोधपुर भी आते थे.
इसे भी पढ़ें. पीएम मोदी-पुतिन की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर, जानें अमेरिका को लेकर क्या कह रहे विशेषज्ञ