फिलीपींस में तूफान Trami का कहर, बाढ़ और भूस्खलन से 23 लोगों की मौत

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Cyclone Trami in Phillipines: उत्‍तरपूर्वी फिलीपींस में गुरुवार को उष्‍णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ ने भारी तबाही मचाई है. ट्रामी तूफान से आई बाढ़ और भूस्‍खलन में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ की वि‍भीषिका का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई कारें बह गई, बाढ़ और भूस्‍खलन से कई लोग फंस गए और कुछ लोगों को छत पर शरण लेनी पड़ी. अधिकारियों को छतों पर फंसे लोगों को बचाने के लिए मोटरवोट लगानी पड़ी.

मध्‍यरात्रि में इसाबेला में ट्रामी की एंट्री

तूफान ट्रामी मध्‍यरात्रि के बाद देश के उत्तरपूर्वी प्रांत इसाबेला से टकराया. जिसके बाद लाखों लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने आपदा प्रतिक्रिया के लिए आवश्‍यक कर्मियों को छोड़कर स्‍कूलों और कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया. पर्वतीय प्रांत इफुगाओ के एगुइनाल्डो शहर में 95 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं और 160 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ तूफान जारी था. पूर्वानुमानकर्ताओं ने कहा कि यह पश्चिम की ओर चल रही थी और गुरुवार को बाद में दक्षिण चीन सागर में एंट्री कर सकता है.

तूफान में कम से कम 23  लोगों की मौत

ट्रामी तूफान में कम से कम 23 लोगों ने जान गंवाई है. इनमें से ज्यादातर की मौत बुरी तरह से प्रभावित बिकोल क्षेत्र और पास के क्वेजोन प्रांत में डूबने से हुई. मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, क्योंकि शहर और गांव बाढ़ से अलग-थलग पड़ गए हैं. भूस्खलन और गिरे हुए पेड़ों के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं.

तूफान से सबसे ज्यादा मौतें मनीला के दक्षिण-पूर्व में छह-प्रांत बिकोल क्षेत्र में हुईं. यहां 20 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 7 लोग नागा शहर के निवासी थे. अचानक आई बाढ़ से बिकोल में जलभराव की स्थिति हो गई है. क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर ने कहा कि उच्च ज्वार के बीच केवल 24 घंटों में इतनी बारिश हुई, जितनी दो महीने में होती है.

ये भी पढ़ें :-  Russia Ukraine War: रूसी सेना की बढ़ रही आक्रमकता, यूक्रेन के दो गांवों पर किया कब्जा

 

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version