UN Report on Gaza: इजरायल और हमास की लड़ाई में अब तक गाजा में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन, गाजा में लोगों की मौत सिर्फ इजरायली हमलों में नहीं हुई हैं, बल्कि वहां काफी संख्या में लोग खाना और पानी जुटाने की कोशिश में भी मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि उसने कम से कम 798 फिलिस्तीनी लोगों की मौत दर्ज की है, जो अमेरिका और इजरायल के समर्थन वाले गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) की ओर से संचालित होने वाले सहायता केंद्रों और संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य राहत समूहों के मानवीय सहायता के काफिलों के आसपास हुई है.
अमेरिका की निजी सुरक्षा और लॉजिस्टिक का इस्तेमाल करता है जीएचएफ
गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) गाजा में राहत सामग्रियों की आपूर्ति पहुंचाने के लिए अमेरिका की निजी सुरक्षा और लॉजिस्टिक कंपनियों का इस्तेमाल करता है, जो यूएन के नेतृत्व वाले उस सिस्टम को काफी हद दरकिनार करता है, जिसके बारे में इजरायल का कहना है कि उससे आतंकवादी सहायता को भटका रहे थे. जिसके बाद यूएन ने इस योजना को पूरी तरह से असुरक्षित और मानवीय निष्पक्षता के नियमों का उल्लंघन बताया है.
OHCHR के प्रवक्ता ने दी जानकारी
वहीं, संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) की प्रवक्ता रवीना शमदासनी ने जेनेवा में मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि 7 जुलाई, 2025 तक हमने कुल 798 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत दर्ज की है. इनमें से 615 फिलिस्तीनी गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) के साइट्स के आसपास हुईं और 183 लोगों की मौत सहायता काफिलों के रास्ते पर हुई हैं.” उल्लेखनीय है कि गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) ने मई महीने के अंत में खाने के पैकटों का बांटना शुरू किया था और उन्होंने बार-बार इस बात को भी सिरे से खारिज कर दिया कि उनके सहायता केंद्रों पर ऐसी कोई भी घटना घटी है.
ये भी पढ़ें :- Delhi Building Collapse: दिल्ली में हादसा, चार मंजिला इमारत गिरी, चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी