US-पाक सैनिकों ने किया संयुक्त अभ्यास, अमेरिकी का आतंकवाद पर दोहरा चरित्र उजागर, भारत पर बढा खतरा?

Must Read

New Delhi: अमेरिकी का आतंकवाद पर एक बार फिर दोहरा चरित्र उजागर हुआ है. अमेरिकी और पाकिस्तानी सैनिकों ने पब्बी स्थित राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र में संयुक्त अभ्यास किया है. इंस्पायर्ड गैम्बिट 2026 के तहत पब्बी स्थित केंद्र में आयोजित इस प्रशिक्षण का समापन भी हो गया है. यह ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 131 आतंकी सक्रिय हैं.

अकेले जम्मू क्षेत्र में करीब 35 पाकिस्तानी आतंकी मौजूद

इनमें 122 पाकिस्तानी और 9 स्थानीय आतंकी शामिल हैं. डिफेंस सूत्रों के अनुसार अकेले जम्मू क्षेत्र में करीब 35 पाकिस्तानी आतंकी मौजूद हैं. डॉन अखबार की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच इस तरह के प्रशिक्षण अभ्यास दोनों देशों के लंबे समय से चले आ रहे रक्षा संबंधों को मजबूत करते हैं.

आतंकवाद को फिर से खड़ा करने की कोशिशें जारी

इससे साफ संकेत मिलता है कि पीर पंजाल के दक्षिणी हिस्से में आतंकवाद को फिर से खड़ा करने की लगातार कोशिशें जारी हैं जबकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान खुद को आतंकवाद के खिलाफ साझेदार के तौर पर पेश कर रहा है. बयान में कहा गया कि इस सप्ताह संपन्न हुआ यह अभ्यास संयुक्त पैदल सेना के कौशल और रणनीतियों तथा आतंकवाद-रोधी अभियानों पर केंद्रित था.

फिर से बढ़ते जुड़ाव के व्यापक संकेत

रिपोर्ट के मुताबिक आठ से 16 जनवरी तक चला यह दो सप्ताह का अभ्यास दोनों रक्षा प्रतिष्ठानों के बीच फिर से बढ़ते जुड़ाव के व्यापक संकेतों के बीच हुआ है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच परस्पर सैन्य संबंध मजबूत होते दिखाई दे रहे हैं, जिसका प्रमाण नए सिरे से शुरू हुए संयुक्त प्रशिक्षण, बड़े रक्षा सौदे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व के प्रति असामान्य रूप से सकारात्मक बयानबाजी से मिलता है.

आतंकवाद के खिलाफ अभियान तेज

यह जॉइंट काउंटर-टेरर ड्रिल ऐसे समय हुई है, जब भारतीय सुरक्षा बल नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ रोकने और आतंकवाद के खिलाफ अभियान तेज किए हुए हैं. इसमें सीमा पार से ड्रोन के जरिए हथियार और विस्फोटक गिराने की कोशिशों के खिलाफ कार्रवाई भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें. ग्रीनलैंड पर ट्रंप की धमकी-‘US का समर्थन न करने वाले देशों पर लगा सकते हैं टैरिफ!, नहीं होगा कोई समझौता’

 

Latest News

18 January 2026 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

18 January 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This