US: टेक्सास में बाढ़ के चपेट में आने से 100 की मौत, कई लापता

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Texas Flood: अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है. बाढ़ के चपेट में आने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. जबकि 30 से अधिक लापता है. रेस्‍क्‍यू टीम लोगों की तलाश में जुटी है. अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने वालों में गर्मी की छुट्टियों में आयोजित शिविरों (समर कैंप) में भाग लेने वाले कई बच्चे भी शामिल हैं. दरअसल, टेक्‍सास में भारी बारिश के वजह से ग्‍वाडालूप नदी में बाढ़ आई गई है.

84 लोगों के शव बरामद

टेक्सास हिल कंट्री में ग्रीष्मकालीन शिविर ‘कैंप मिस्टिक’ के संचालकों ने बताया कि उसके शिविर में शामिल हुए 27 लोगों की बाढ़ के वजह से मौत हो गई है. केर काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि शिविर में शामिल होने आए 11 लोग लापता हैं. अधिकारियों ने बताया कि बचाव कर्मियों को‘कैंप मिस्टिक’ और कई अन्य ग्रीष्मकालीन शिविरों का आयोजन करने वाली इस काउंटी में 28 बच्चों समेत 84 लोगों के शव बरामद किए गए है.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

बता दें कि, शुक्रवार तड़के भारी बारिश के वजह से ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फीट (लगभग 8 मीटर) तक बढ़ गया, जिससे टेक्सास हिल कंट्री क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. रेस्‍क्‍यू टीम लापता लोगों तो ढूंढने में लगी हुई है.

ये है अमेरिका का हाल!

अमेरिका की राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक, पिछले 25 वर्षों में हर साल औसतन 125 लोगों की बाढ़ से जान जा रही है. इनमें सबसे अधिक मौतें अचानक आने वाली बाढ़ों के चलते होती हैं. अमेरिका में सितंबर 2024 में तूफान हेलेन की  एंट्री हुई थी. इस तूफान से फ्लोरिडा, जॉर्जिया, कैरोलिनास, टेनेसी और वर्जीनिया प्रभावित हुए थे. राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक, इस तूफान के वजह से करीब 250 लोगों की जान चली गई थी. इनमें अधिकतर लोग तेज हवा से नहीं, बल्कि भीतरी इलाकों में आई भारी बाढ़ के वजह से मारे गए थे.

ये भी पढ़ें :- शी जिनपिंग के कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा, अब कौन बनेगा शहबाज शरीफ-आसिम मुनीर का सहारा

 

Latest News

26 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

26 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This