अमेरिका ने इस डिपार्टमेंट में चीन के AI DeepSeek पर लगाया बैन, कर्मचारियों को दिया ये निर्देश

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Bans Deepseek: अमेरिका ने चीन के AI मॉडल डीपसीक पर सख्ती बरतते हुए बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने साइबर सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए कर्मचारियों को सरकारी उपकरणों पर डीपसीक का इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.

बता दें कि चीन का AI मॉडल डीपसीक ने आते ही पूरी दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया, जिसके वजह से लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. वहीं, AI की दुनिया में डीपसीक को अमेरिका के सबसे बड़े कंपटीटर के तौर पर देखा जा रहा है.

ईमले के जरिए कर्मचारियों को किया गया सूचित

ऐसे में अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने कर्मचारियों को इस AI मॉडल का इस्‍तेमाल करने नी रोक लगा दी है. वहीं, हाल ही में एक आंतरिक ईमेल के जरिए कर्मचारियों को इसके बारे में सूचना भी दी गई. मेल में कर्मचारियों को डीपसीक से संबंधित एप्लिकेशन या वेबसाइट तक पहुंचने या डाउनलोड करने के खिलाफ चेतावनी दी गई है.

दिए गए ये निर्देश

ईमेल में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरणों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि “वाणिज्य विभाग की सूचना प्रणालियों को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए नए चीनी-आधारित AI डीपसीक तक पहुंच सभी GFE पर व्यापक रूप से प्रतिबंधित है. साथ ही कर्मचारियों को डीपसीक से संबंधित किसी भी एप्लिकेशन, डेस्कटॉप ऐप या वेबसाइट को डाउनलोड, देखने या एक्सेस न करना भी निर्देशि‍त है. हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

अमेरिकी संसद में डीपसीक के इस्तेमाल पर पाबंदी

वहीं, इससे पहले एक अमेरिकी सांसद ने भी डीपसीक से जुड़े खतरों को लेकर चेतावनी दी थी. इस संबंध में अमेरिका की संसद ने नोटिस जारी कर इसे खतरनाक साफ्टवेयर अपलोड करने वाला चैटबॉट तक कहा था. साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया कि फिलहाल ‘डीपसीक’ जांच के दायरे में है इसलिए संसद में इसका इस्मताल नहीं किया जा सकता. इसके अलावा सिक्योरिटी और दूसरी वजहों से अमेरिकी नेवी ने अपने साथियों को इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी.

इसे भी पढें:-सुनीता विलियम्स की वापसी पर PM मोदी ने लिखा पत्र, कहा- भारत की बेटी की मेजबानी करना खुशी की बात

More Articles Like This

Exit mobile version