US-China Relations : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ और चीन के लिए टैरिफ पर 90 दिन की रोक लगाई है. ऐसे में टैरिफ को लेकर ट्रंप का रुख चीन की तरफ बदलता हुआ नजर आ रहा है. जानकारी के मुताबिक, जिस चीन पर अप्रैल में उन्होंने भारी भरकम शुल्क लगाए थे अब उसी पर रियायत देते हुए उन्होंने टैरिफ पर रोक लगाने का ऐलान किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि चीनी सामान पर अमेरिका ने 90 दिनों के लिए टैरिफ पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ करना भी शुरू कर दिया है.
अमेरिका के फैसले पर चीन ने जताई खुशी
जानकारी के मुताबिक, एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके अमेरिका और चीन ने घोषणा करते हुए कहा कि दोनों देशों ने एक दूसरे पर जो अतिरिक्त टैरिफ लगाया था, उस पर सस्पेंशन 90 दिनों के लिए और बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि अमेरिका के इस फैसले पर चीन ने भी खुशी जताई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान समय में अमेरिका ने चीनी सामानों पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया हुआ है, जानकारी देते हुए बता दें कि कुछ समय पहले अमेरिका ने चीन पर 245 फीसदी तक टैरिफ लगाने की धमकी दी थी. लेकिल टैरिफ को लेकर 90 दिनों की छूट देने का मतलब है कि चीन से अमेरिका जाने वाले सामानों पर सिर्फ 30 फीसदी टैरिफ ही लगेगा.
रिश्तों में सकारात्मक माहौल बनाने का प्रयास
बता दें कि दोनों देशों के व्यापारिक रिश्ते चरणबद्ध तरीके से सहजता की ओर आगे बढ़ रहे हैं. दोनों के इस फैसले से बाजारों को स्थिर करने और वैश्विक व्यापार के समर्थन में मदद मिलेगी और साथ ही दोनों के रिश्तों में सकारात्मक माहौल बनाने में भी मदद मिलेगी.
चीन पर 90 दिनो के लिए बढ़ाया टैरिफ
इस मामले को लेकर मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इससे पहले चीन पर लगे हुए टैरिफ कुछ दिन पहले ही खत्म होने वाले थे लेकिन फिर से डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को 90 दिनों यानी नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है. इसके साथ ही उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तारीफ करते हुए कहा कि जिनपिंग के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे रिश्ते हैं और चीन भी काफी अच्छा व्यवहार कर रहा है.
टैरिफ को लेकर जेडी वेंस ने दिया जवाब
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सामानों पर ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया और रूस से तेल से तेल खरीदन के बाद 25 प्रतिशत फिर से बढ़ा दिया. जिसे कुल मिलाकर भारत पर अब 50 प्रतिशत टैरिफ लग चुका है. ऐसे में चीन भी रूस से तेल खरीदता है लेकिन ट्रंप ने उस पर कोई पेनल्टी नहीं लगाई है. इस बात के लेकर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ट्रंप इस बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है.
इसे भी पढ़ें :- टैरिफ विवाद के बीच पीएम मोदी-ट्रंप की हो सकती है मुलाकात, हाई लेवल की बैठक की हो रही तैयारियां