चीन ने ट्रंप को उन्हीं के अंदाज में दिया जवाब, अमेरिकी उत्पादों पर लगाया 34% का टैक्स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US-China Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे के अनुसार दुनियाभर के 57 देशों पर नई टैरिफ पॉलिसी लागू कर दिया है. वहीं अब चीन ने भी अमेरिका को उसी के लहजे में जवाब देते दिया है. चीन ने सभी अमेरिकी उत्‍पादों पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्‍त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. बीजिंग के इस ऐलान से ह्वाइट हाउस में खलबली मच गई है.

अमेरिकी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ

शुक्रवार को चीन ने घोषणा की कि वह 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी वस्तुओं पर 34 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा. बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने चीन पर सबसे ज्यादा 34 प्रतिशत का टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. अब बीजिंग ने 4 अप्रैल को अमेरिका पर भी 34 प्रतिशत का टैक्स लगा दिया है. यह अमेरिका के जरिए और भारी दुर्लभ मृदा तत्वों, जिनमें समारियम, गैडोलीनियम, टेरबियम, डिस्प्रोसियम, ल्यूटेटियम, स्कैंडियम और यिट्रियम जैसे उत्पादों पर लागू होगा. इसके साथ ही चीन ने निर्यात पर नियंत्रण का भी ऐलान किया है.

जवाबी कार्रवाई के बाद चीन ने क्या कहा

जवाबी टैरिफ का ऐलान करने के बाद चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “चीनी सरकार द्वारा कानून के मुताबिक प्रासंगिक वस्तुओं पर निर्यात नियंत्रण लागू करने का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों की बेहतर सुरक्षा करना तथा परमाणु अप्रसार जैसे अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों को पूरा करना है. इसने 11 संस्थाओं को “अविश्वसनीय संस्था” लिस्‍ट में भी जोड़ा, जो बीजिंग को विदेशी संस्थाओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की इजाजत देता है.

ये भी पढ़ें :- BIMSTEC Summit: वाट फो मंदिर में PM मोदी ने की पूजा-अर्चना, थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाटोंगटार्न शिनवात्रा भी रही मौजूद

Latest News

Operation Sindoor पर विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए कर्नल सोफिया ने क्या बताया ?

पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय...

More Articles Like This

Exit mobile version