US में मौसमी फ्लू से अब तक 9,300 लोगों की मौत, जान गंवाने वाले बच्चों में से 90% को नहीं लगा था पूरा टीका!

Washington: अमेरिका में चल रहे फ्लू से अब तक लगभग 9,300 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, लगभग 18 मिलियन लोग फ्लू की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से करीब दो लाख तीस हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इस मौसम में अमेरिका में सबसे अधिक फैलने वाला वायरस इन्फ्लुएंजा ए (एच3एन2) पाया गया है. 10 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में फ्लू से जुड़े 15 बच्चों की मौत दर्ज की गई.

इस मौसम में बच्चों की कुल मौतों की संख्या 32

इसके साथ ही इस मौसम में बच्चों की कुल मौतों की संख्या 32 हो गई है. यह जानकारी अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने दी है. CDC के अनुसार पूरे देश में अभी भी मौसमी फ्लू का असर बना हुआ है. हालांकि, पिछले दो हफ्तों से इसके मामलों में कमी आई है या स्थिति स्थिर रही है. CDC ने बताया कि इस मौसम में फ्लू से जान गंवाने वाले बच्चों में से करीब 90% बच्चों को फ्लू का पूरा टीका नहीं लगा था.

छह महीने या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों से अपील

अमेरिका में फ्लू का मौसम आमतौर पर शरद ऋतु और सर्दियों में आता है. इसका सबसे अधिक असर दिसंबर से फरवरी के बीच देखा जाता है. CDC ने छह महीने या उससे अधिक उम्र के उन सभी लोगों से अपील की है, जिन्होंने अभी तक इस मौसम का फ्लू टीका नहीं लगवाया है, कि जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं. मौसमी फ्लू एक तेजी से फैलने वाला सांस संबंधी संक्रमण है जो इन्फ्लुएंजा वायरस के कारण होता है. यह बीमारी दुनिया के लगभग हर हिस्से में पाई जाती है.

इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण

अधिकतर लोग बिना किसी विशेष इलाज के ठीक हो जाते हैं. फ्लू खांसने या छींकने से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है. इससे बचाव का सबसे अच्छा तरीका टीकाकरण है. फ्लू के सामान्य लक्षणों में अचानक बुखार आना, खांसी, गले में दर्द, शरीर में दर्द और बहुत अधिक थकान शामिल हैं. फ्लू का इलाज आमतौर पर लक्षणों को कम करने पर आधारित होता है. फ्लू होने पर व्यक्ति को आराम करना चाहिए और अधिक मात्रा में तरल पदार्थ पीना चाहिए. ज्यादातर लोग एक सप्ताह के भीतर अपने आप ठीक हो जाते हैं. गंभीर मामलों में या पहले से किसी बीमारी से पीड़ित लोगों को डॉक्टर की जरूरत पड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें. इंदौर पहुंचे Rahul Gandhi, दूषित जल पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

 

Latest News

महाकाल के दरबार में पहुंचे विराट कोहली और कुलदीप यादव, भस्म आरती में हुए शामिल

Virat Kohli And Kuldeep Yadav: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, बाएं हाथ के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव और फील्डिंग कोच...

More Articles Like This

Exit mobile version