व्हाइट हाउस के पास फायरिंग के बाद भड़के ट्रंप, ग्रीन कार्ड इंटरव्यू दे रहे लोग गिरफ्तार

Must Read

US Green Card Interview : अमेरिका में ग्रीन कार्ड प्रक्रिया से जुड़े लोगों के लिए हालात बदलते नजर आ रहे हैं. ऐसे में मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि सैन डिएगो के USCIS कार्यालय में ग्रीन कार्ड इंटरव्यू देने आए, जानकारी के मुताबिक, लोगों को ही हिरासत में लिया गया है. सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि इनमें ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अमेरिकी नागरिकों के पति या पत्नी हैं और जिनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

इस मामले को लेकर इमिग्रेशन वकील सामन नस्सेरी का कहना है कि अब वे लोग निशाने पर हैं जिनकी वीजा वैधता समाप्त हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ICE और USCIS मिलकर उन लोगों को हिरासत में ले रहे हैं जो इंटरव्यू देने USCIS दफ्तर पहुंचे, लेकिन उनका स्टेटस अवैध है. साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि पिछले एक हफ्ते में उनके 5 क्लाइंट्स को इंटरव्यू के दौरान ही हथकड़ी लगाकर हिरासत में ले लिया गया. जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि उन लोगों पर कोई अपराध दर्ज नहीं है और वे सिर्फ वीजा समय सीमा पार कर अमेरिका में रह रहे थे.

इमिग्रेशन समुदाय में बढ़ा भय

बता दें कि इस मामले की वकील हबीब हासबिनी ने भी पुष्टि की, कि उनके कई क्लाइंट्स को USCIS सैन डिएगो दफ्तर में इंटरव्यू के दौरान हिरासत में लिया गया है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई 12 नवंबर के बाद अधिक तेजी से बढ़ी है. ऐसे में उनका कहना है कि अभी तक ये गिरफ्तारी केवल सैन डिएगो USCIS कार्यालय तक सीमित दिखाई दे रही है, लेकिन इसे लेकर इमिग्रेशन समुदाय में डर बढ़ गया है.

विदेशी नागरिक के ग्रीन कार्ड की पूर्ण समीक्षा का निर्देश

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने कहा कि एक अफगान नागरिक द्वारा नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर गोलीबारी की घटना के बाद वह हर चिंताजनक स्थिति वाले देश’ से आए प्रवासियों को जारी सभी ग्रीन कार्ड की ‘कड़े तरीके से पुनः समीक्षा करेगा. इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकता निदेशक जोसेफ एडलो का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हर चिंताजनक स्थिति वाले देश से आने वाले प्रत्येक विदेशी नागरिक के ग्रीन कार्ड की पूर्ण और कठोर पुनः समीक्षा का निर्देश दिया है.

एजेंसी ने जारी किए नए दिशानिर्देश

इसे लेकर USCIS ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बयान में कहा कि वॉशिंगटन डीसी में अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लकनवाल द्वारा दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर की गई गोलीबारी के बाद एजेंसी ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, इसी के चलते 19 उच्च-जोखिम वाले देशों के नागरिकों की जांच में ‘नकारात्मक कारकों को शामिल किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, लकनवाल (29) अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की ‘ऑपरेशन एलाइज वेलकम’ योजना के तहत देश में आया था और साथ ही 2021 में तालिबान के कब्जे के बाद अफगान नागरिकों को यहां बसाने की पहल की गई थी.

इसे भी पढ़ें :- ‘पिता के जिंदा होने का…’, इमरान खान के बेटे कासिम के पोस्ट ने मचाई हलचल

Latest News

भारत का आरईआईटी मार्केट 2029 तक 10.8 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान

भारत के रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) मार्केट का आकार 2029 तक बढ़कर लगभग 10.8 लाख करोड़ रुपए तक...

More Articles Like This