‘जो बाइडेन यू आर फायर्ड’, ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की सिक्योरिटी क्लीयरेंस की रद्द, जानिए पूरा मामला

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के सत्‍ता में आते ही कई कड़े फैसले लिए है, जिसके बाद देश के साथ ही वि‍देशों में भी खलबली मचा दी है. इसी उन्‍होंने अब अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जो बाइडन को लेकर बड़ा कदम उठाया है. ट्रंप ने अपने एक अहम फैसले में जो बाइडेन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दी है.

बाइडेन की गोपनीय जानकारी तक पहुंच की गई खत्म

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर ‘ट्रंप’ ने पोस्ट कर कहा कि बाइडेन की गोपनीय सूचनाओं तक पहुंच की अब जरूरत नहीं है और उनकी इंटेलिजेंस ब्रीफिंग को भी तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि “जो, यू आर फायर्ड,” इसके साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि अब बाइडेन की गोपनीय जानकारी तक पहुंच को भी खत्म कर दिया गया है.

हालांकि इससे पहले जो बाइडन जब 2021 में राष्‍ट्रपति बनें थें, तब उन्‍होंने भी ट्रंप की इंटेलिजेंस ब्रीफिंग रोक दी थी, जो कि राजनीतिक और सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम माना गया है.

इसे भी पढें:-Delhi Election Result 2025: रुझानों में BJP को बहुमत, चुनावी नतीजों से पहले जानिए किसने क्या कहा

Latest News

PM Modi के 15 अगस्त के भाषणों में आत्मनिर्भरता मुख्य विषय, 2014 से कई मुद्दों पर कर चुके संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए भारत को आत्मनिर्भर...

More Articles Like This

Exit mobile version