वेटिकन सिटी में डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की से की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई बात

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US President: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले वेटिकन में अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात वाशिंगटन डीसी में मीडिया से बातचीत के दौरान सार्वजनिक रूप से हुई बहस के कुछ सप्ताह बाद हुई है.

दरअसल, हाल ही में ज़ेलेंस्की ट्रंप प्रशासन के साथ खनिज सौदे पर बातचीत करने और हस्ताक्षर करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका गए थे. लेकिन उस वक्‍त ट्रंप और अमेरिकी राष्‍ट्रपति के बीच तीखी नोकझोक हो गई, जिसके बाद जेलेंस्‍की बिना हस्ताक्षर वापस यूक्रेन लौट आए थें.

दोनों देशों के बीच हुई सफल चर्चा

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने बताया कि आज ट्रंप ने निजी तौर पर मुलाकात की और बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई. वहीं, बाकी की जानकारी बाद में दी जाने की बात कहीं. इसी बीच एक यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि दोनों नेता जल्द ही फिर से मिलेंगे.

अपनी पत्नी के साथ वेटिकन पहुंचे ट्रंप

बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के साथ पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए वेटिकन पहुंचे, जिनका सोमवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. पोप के अंतिम संस्कार में दुनिया भर के गणमान्य लोगों को शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों के गणमान्‍य पहुंचे है.

इसे भी पढें:-पहलगाम हमले के बाद रेलवे ने कश्मीर में तैनात गैर-कश्मीरी कर्मचारियों के लिए जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Latest News

Aaj Ka Rashifal: मिथुन, सिंह, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए फलदायी रहेगा आज का दिन, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 03 May 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This