US: ‘इस अवसर को खो नहीं सकते…’ इस्राइल के नए युद्धविराम प्लान पर बोले बाइडन- इसे स्वीकार करे हमास

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को रोकने पर जोर देते हुए हमास के आतंकवादियों से गाजा युद्ध विराम के बदले बंधकों को रिहा करने के इस्राइल के नए प्लान पर सहमत होने का आह्वान किया. बाइडेन ने कहा कि इस जानलेवा संघर्ष को खत्म करने का यही सबसे अच्छा तरीका है. उन्‍होंने कहा कि संघर्ष विराम से उन सभी लोगों तक मदद प्रभावी ढंग से पहुंचायी जा सकेंगी, जिन्‍हें इसकी आवश्‍यकता है.

US: अमेरिका ने हमास से किया आह्वान

बाइडेन ने कहा कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसकी इस्राइल के लिए आजीवन प्रतिबद्धता रही है. एकमात्र अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में जो युद्ध के समय इस्राइल गया. एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर जिसने ईरान द्वारा हमला किए जाने पर इस्राइल की रक्षा के लिए अमेरिकी सेना भेजी थी, मैं आपसे एक कदम पीछे हटने का आह्वान करता हूं. उन्‍होंने कहा कि सोचिए यदि यह क्षण चला गया तो क्या होगा. हम इस अवसर को खो नहीं सकते.

इजराइल ने युद्ध रोकने से किया इंकार

बता दें कि इस साल के शुरुआत में एक समझौते में छह हफ्ते के संघर्ष विराम के बदले गाजा में बीमार, बुजुर्ग और घायल बंधकों की रिहाई का आह्वान किया गया था. हालांकि यह समझौता उस वक्‍त टूट गया जब इजराइल ने युद्ध को स्‍थायी रूप से खत्‍म करने से इंकार कर दिया. साथ ही गाजा के दक्षिण शहर राफा में हमले को तेज कर दिया.

US: यदि इस्राइल युद्ध रोक देता तो…

वहीं हमास ने कहा कि उसने मध्यस्थों से कहा था कि वह इस्राइल की तरफ से जारी आक्रामकता के बीच किसी भी बातचीत में शामिल नहीं होगा. लेकिन यदि इस्राइल युद्ध रोक देता तो वह पूर्ण समझौते के लिए तैयार है, जिसमें बंधकों और कैदियों की अदला-बदली शामिल थी.

हालांकि एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सुलाहकार जेक सुलिवन शुक्रवार को 17 देशों के राजनयिकों के साथ मुलाकात करेंगे. इस 17 देशों में वो देश शामिल है, जिनके नागरिकों को हमास ने बंधक बनाया है.

इसे भी पढ़ें:-Paris: पेरिस ओलंपिक में आंतकी हमले की साजिश, फ्रांस के सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Latest News

सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में भारत की तेजी: 2030 तक 100-110 अरब डॉलर होगा चिप मार्केट

भारत का सेमीकंडक्टर चिप मार्केट तेजी से विस्तार कर रहा है और विशेषज्ञों के अनुसार यह 2030 तक 100–110 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार द्वारा 2021 में शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन और विदेशी निवेश की पहलें इस उन्नति की नींव हैं. माइक्रोन जैसी कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर पैकेजिंग सुविधाएं स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जिससे देश तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर है.

More Articles Like This