US: राष्ट्रपति जो बाइडेन की नई टेंशन, बेटे हंटर ने टैक्स मामले में दोष किया स्वीकार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US;  Hunter Biden Guilty: अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले ही वर्तमान राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन का कार्यकाल खत्‍म होने से पहले उनके बेटे हंटर बाइडेन मुश्किल में फंस गए हैं. जो बाइडेन के बेटे हंटर पर जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है. आइए जानते हैं हंटर बाइडेन के खिलाफ क्‍या हैं पूरा मामला.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ अमेरिकी न्याय विभाग ने मुकदमा किया था, जिसमें उनपर 14 लाख अमेरीकी डॉलर का टैक्स भुगतान नहीं करने का आरोप था. हालांकि,  हंटर बाइडन ने लॉस एंजिलिस में संघीय अदालत में जूरी का चयन शुरू होने के कुछ घंटों बाद ही आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए आरोपों को स्वीकार कर लिया है. आपराधिक मामले की सुनवाई से बचने के लिए हंटर बाइडेन ने संघीय टैक्‍स के आरोपों को स्‍वीकारा है.

17 साल तक की सजा का प्रावधान

जब जस्टिस ने टैक्स मामले से जुड़े नौ आरोपों को पढ़ा उसके तुरंत बाद ही हंटर बाइडन ने स्‍वीकार कर लिया कि वह दोषी हैं. इन आरोपों के अंतर्गत 17 साल तक की सजा का प्रावधान है.  सजा संबंधी संघीय दिशा-निर्देशों में बहुत कम सजा का प्रावधान है. इस मामले में हंटर बाइडेन को 16 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी.

इससे पहले बंदूक संबंधी मामले में दोषी करार

बता दें कि इससे पहले जून में हंटर बाइडेन को बंदूक संबंधी मामले में दोषी करार दिया गया था. दरअसल अक्टूबर 2018 में हंटर ने कोल्ट कोबरा रिवॉल्वर खरीदते समय डॉक्‍यूमेंट में गलत जानकारी दी थी. उस समय हंटर ड्रग्स के आदी थे और नशीली दवाओं का सेवन किया करते थे. उन पर आरोप था कि उन्होंने फॉर्म में झूठी जानकारी देकर रिवॉल्वर खरीदी. कानून के अनुसार, अमेरिका में बंदूक खरीदते वक्‍त नशे के बारे में जानकारी दी जाती है. इस मामले में भी हंटर बाइडेन को जल्द ही सजा मिल सकती है.  

ये भी पढ़ें :- तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रहे हम, इसे सिर्फ मैं ही रोक सकता, ट्रंप ने दिया बड़ा बयान

 

Latest News

04 November 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

04 November 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This